पटना की पहली मेट्रो इन स्टेशनों के बीच चलेगी, अगले महीने सीएम नीतीश की मौजूदगी में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन…

Patna Metro: पटना मेट्रो का शुभारंभ 15 अगस्त को होगा. पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. तीन कोच के साथ पहली रैक रवाना होगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 5, 2025 9:21 AM
an image

Patna Metro: पटना में मेट्रो अगले महीने से दौड़ने लगेगी. 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में पटना मेट्रो की पहली रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आइएसबीटी से मलाही पकड़ी के बीच पटना मेट्रो का यह उद्घाटन होगा. पीएमओ से जल्द ही कार्यक्रम की औपचारिक मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

इन स्टेशनों के बीच होगी उद्घाटन यात्रा

उद्घाटन समारोह पटना मेट्रो यार्ड से शुरू होगा जहां विशेष रूप से सजायी गयी तीन कोचों वाली मेट्रो ट्रेन आइएसबीटी स्टेशन पहुंचेगी. यहीं से उद्घाटन भी किया जाएगा. उद्घाटन के दौरान जिस मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा वह मेट्रो जीरो माइल, भूतनाथ और खेमनीचक होते हुए मलाही पकड़ी स्टेशन तक जाएगी. यह उद्घाटन यात्रा होगी.

ALSO READ: बिहार के सीवान में बीच बाजार तलवार से तीन लोगों को काटा, ट्रिपल मर्डर की पूरी कहानी जानिए

तीन कोचों वाली मेट्रो पहुंचेगी पटना

पटना मेट्रो के बनी तीन कोचों वाली रैक रेडी है. जो उद्घाटन के दिन दौड़ेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से परमिशन मिलते ही सड़क मार्ग से इन कोचों को पटना पहुंचाया जाएगा. 10 जुलाई तक पटना मेट्रो डिपो इस रैक के पहुंचने की संभावना है.

एक स्टेशन का काम अभी है बाकि

पटना मेट्रो के आइएसबीटी से मलाही पकड़ी के बीच प्राथमिकता कॉरिडोर के पांच स्टेशन हैं जिनमें चार स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार है. आइएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ और मलाही पकड़ी पूरी तरह रेडी है. जबकि खेमनीचक स्टेशन पर फिनिशिंग का काम बाकी है. शुरुआती चरण में केवल एक मेट्रो ट्रेन ही चलायी जाएगी. टेस्टिंग के तौर पर यह ट्रेन इन पांच स्टेशनों के बीच चलेगी. उद्घाटन के दिन भव्य आयोजन होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version