Patna Metro: अब बस तीन महीने का इंतजार, फिर मेट्रो से फर्राटे भरेंगे पटना के लोग, जानिए अपडेट 

Patna Metro: पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, अब जल्द ही पटना के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. 3 महीने में ही पटना के लोग मेट्रो से फर्राटे भरेंगे.

By Preeti Dayal | May 13, 2025 10:07 AM
an image

Patna Metro: बिहार में जब से पटना मेट्रो शुरू करने को लेकर सरकार ने घोषणा की. तब ही से लोगों के बीच एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. खास कर पटना के लोग बड़े ही बेसब्री से पटना मेट्रो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा अपडेट सामने आ गया है कि, लोगों का इंतजार अब बस कुछ महीने में खत्म होने वाला है. राजधानी पटना में जोर-शोर से पटना मेट्रो का काम किया जा रहा है. कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही निरीक्षण कर चुके हैं. साथ ही जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया.

बस अब 3 महीने का इंतजार और…

जिसके बाद अब खबर है कि, पटना वाले को मेट्रो से फर्राटे भरने के लिए बस 3 महीने का इंतजार करना होगा. जानकारी के मुताबिक, मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक पटना मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर अब से तकरीबन तीन महीने बाद यानी 15 अगस्त 2025 से शुरू करने का लक्ष्य है. याद दिला दें कि, इसे लेकर पिछले दिनों ही सरकार की ओर से घोषणा कर दी गई थी. इससे साफ होता है कि, बिहार की राजधानी में इसी साल से मेट्रो चलने की पूरी संभावना है.

कहां तक पहुंचा मेट्रो का काम ?   

वहीं, मेट्रो का काम कहां तक पहुंचा, इसका अगर जिक्र किया जाए तो, प्रायोरिटी कोरिडोर के लिए मेट्रो डिपो और एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, करीब छह किमी लंबे इस एलिवेटेड रूट में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड के साथ जीरो माइल और न्यू आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन हैं. इधर, पटना मेट्रो के परिचालन से राजधानी की यातायात सेवाएं बेहतर होने को लेकर पूरी संभावना जताई जा रही है. 

बेहतर होगी परिवहन प्रणाली

बता दें कि, पटना के लोग मेट्रो की सवारी के लिए 15 अगस्त आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पटना मेट्रो की शुरूआत हो जाने से पटना के लोगों को कहीं ना कहीं ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा पटना मेट्रो के निर्माण के साथ ही शहर में यातायात सेवा यानी कि परिवहन प्रणाली बेहतर हो जाएगी. जिससे शहरी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. दूसरी तरफ सरकार की ओर से लगातार काम को पूरा करने को लेकर निर्देश सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं.

Also Read: Nitish Kumar: नीतीश कुमार की बढ़ी सुरक्षा, अब नहीं पहना सकते हैं माला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version