Patna Metro : 200 करोड़ की लागत से बनेगा पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान

Patna Metro : पटना मेट्रो रेल परियोजना को स्मार्ट सिटी की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रायोरिटी कॉरिडोर का संचालन DMRC को सौंपा जाएगा. ट्रेन किराए पर लेकर आधुनिक सुविधा दी जाएगी. इससे यातायात व्यवस्था, रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

By Paritosh Shahi | July 15, 2025 5:25 PM
an image

Patna Metro : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत प्रायोरिटी कॉरिडोर के संचालन और रखरखाव के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) को जिम्मेदारी दी जाएगी. सम्राट चौधरी ने कहा यह परियोजना पटना को एक स्मार्ट और भविष्य की जरुरतों को देखते हुए विकसित करने की दिशा में एक बड़ा स्टेप है.

डिप्टी सीएम ने क्या बताया

सम्राट चौधरी ने बताया कि अगस्त 2025 से मार्च 2028 तक की अवधि के लिए इस काम का कुल अनुमानित खर्च 179.37 करोड़ निर्धारित किया गया है. इसमें सर्विस टैक्स शामिल नहीं है. इसके अलावा प्रायोरिटी कॉरिडोर के काम को पूरा करने के लिए 3-कार सिंगल ट्रेनसेट को पटना मेट्रो के लिए किराए पर लिया जाएगा.

सम्राट चौधरी ने बताया कि यह ट्रेनसेट पुणे मेट्रो के लिए बनी है और पहले से ही ऑनबोर्ड सिग्नलिंग सिस्टम से सुसज्जित है. इसको खरीदने के बजाय किराए पर लेना आर्थिक रूप से ज्यादा व्यावहारिक माना गया है. इससे भविष्य में सिग्नलिंग सिस्टम के अनुकूलन में आने वाली समस्याओं से बचा जा सकेगा.

कहां कितना खर्च होगा

डिप्टी सीएम ने कहा कि तीन वर्षों की अवधि के लिए ट्रेनसेट किराए पर लेने के लिए कुल 13.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें संपूर्ण रखरखाव भी शामिल है. इसके अतिरिक्त अन्य खर्चों में परिवहन, बीमा, आरडीएसओ अनुमोदन आदि पर 7.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रकार ट्रेनसेट किराया और संबंधित व्ययों का कुल अनुमानित व्यय 21.15 करोड़ रुपये होगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या-क्या फायदा मिलेगा

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बिहार सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से पटना में मेट्रो रेल के परिचालन को साकार करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. मेट्रो परियोजना न केवल राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था को आधुनिक और सुगम बनाएगी, बल्कि इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी, सफर का समय कम होगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नया विकल्प मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: महागठबंधन में कितने CM उम्मीदवार, पप्पू यादव के बयान से मचा घमासान, लालू-तेजस्वी को नहीं आएगा पसंद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version