मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो परियोजना के तहत विभिन्न निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने गांधी मैदान, पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय के पास बन रहे मेट्रो स्टेशन, साथ ही राजेंद्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, पहाड़ी, जीरो माइल और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
पटना को मिलेगी विश्वस्तरीय मेट्रो सुविधा
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को 27 फरवरी 2019 को स्वीकृति मिली थी, जिसके तहत 31.9 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कुल 24 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा लागू किया जा रहा है, जबकि इसकी निगरानी नगर विकास एवं आवास विभाग कर रहा है.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
आवागमन होगा सुगम, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद पटना के लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और आवागमन आसान होगा. पटना मेट्रो को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है, जिससे शहर के यातायात का परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा. अब पटना भी मेट्रो शहरों की सूची में शामिल होने के लिए तैयार है.