स्पीड से चलेगा पटना मेट्रो का काम, बहाल हुए नये 397 जूनियर इंजीनियर

स्पीड से चलेगा पटना मेट्रो का काम, बहाल हुए नये 397 जूनियर इंजीनियर

By Mithilesh kumar | April 4, 2025 6:10 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी), नगर निकाय, बुडको और बिहार आवास बोर्ड द्वारा कराए जा रहे कार्य अब स्पीड पकड़ेंगे़ नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि विभाग ने शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 397 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की है़ बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा चयनित सभी इंजीनियरों को एक सप्ताह में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. इन अभियंताओं की तैनाती से जल जीवन हरियाली मिशन, सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन, जल निकासी, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में तेजी आयेगी. सरकार पहले चरण में 15 अगस्त से बैरिया स्थित बसस्टैंड से न्यू बाइपास होते हुए पटनाजंक्शन को जाने वाली रूट पर मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए कार्य में तेजी लायी जा रही है.सरकार प्रदेश के तीन अन्य शहर मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल की सेवा लाने पर विचार कर रही है. ——इंसेट——- पटना मेट्रो को मिले 19 अभियंता सरकार पटना मेट्रो के प्रायरिटी कॉरिडोर को 15 अगस्त 2025 तक चालू करने के लक्ष्य पर काम कर रही है़ इसको ध्यान में रखते हुए पीएमआरसी में 19 अभियंताओं की तैनाती की गई है़ इनमें 11 सिविल, 4 इलेक्ट्रिकल और 4 मैकेनिकल अभियंता शामिल हैं. ——इंसेट—— किस शाखा में कितने जेई नियुक्ति सिविल इंजीनियरिंग – 350 मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 35 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 12

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version