मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर इस सब वे का निर्माण कराया गया है. इसके शुरू होने के बाद यात्री खड़े-खड़े अब जेपी गोलंबर से पटना जंक्शन पहुंच जायेंगे. इस तरह का निर्माण बिहार में पहली बार किया गया है. इस परियोजना की विशेषता है कि इसका उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा किया जाएगा.
खड़े-खड़े पहुंच जायेंगे जंक्शन से जीपीओ गोलंबर
परियोजना के निरीक्षण के क्रम मे नवीन को बताया गया कि पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग से जो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उन वाहनों को मल्टी मॉडल हब में पार्किंग करायी जाएगी तथा वाहनों से उतरकर पैदल यात्री इस सबवे के द्वारा पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर के पूर्वी छोर से सीधे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे. नवीन ने बताया कि मल्टी मॉडल हब में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पटना शहर के विभिन्न जगहों पर आने जाने के लिए उपयोग किया जाएगा.
नवीन ने बताया कि इस सबवे के अंदर ट्रैवलेटर की कुल चार संख्या होगी, जो सबवे की कुल लंबाई 440 मीटर के अंदर लगभग 148 मीटर की होगी। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एक्सीलेरेटे की भी सुविधा प्रदान की गई है.
मल्टी लेवल पार्किंग के पास एक-एक लिफ्ट
महावीर मंदिर के निकास के पास और मल्टी लेवल पार्किंग के पास एक-एक लिफ्ट की भी सुविधा दी गई है. चुकी ये सुविधा भूमिगत है इसलिय हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब-वे व्यवस्थित पटना की नई पहचान बनेगा. वहीं, निरीक्षण के दौरान नवीन ने कुछ शेष बचे कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें… बिहार: सड़क दुर्घटना पीड़ित परिवारों को मिला न्याय, 100 करोड़ रुपये का मिला मुआवजा