Patna Murder: दो युवकों पर फायरिंग में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Patna Murder: पटना से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड इलाके में बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे लूटपाट की आशंका जताई है.

By Rani | June 7, 2025 11:34 AM
feature

Patna Murder: पटना से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड इलाके में बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घटना शुक्रवार (06 जून, 2025) देर रात की है.  

बदमाश ने कनपटी में मारी गोली

मृतक युवक की पहचान परसा बाजार थाना क्षेत्र के धमौल निवासी हरिओम कुमार (30) के रूप में हुई है. घायल युवक 28 वर्षीय रवि कुमार है. वो परसा बाजार के एक गांव का रहने वाला है. बदमाशों ने हरिओम को कनपटी में गोली मारी थी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं गर्दन में गोली लगने के बाद रवि घायल होकर गिरा रहा.

एनएमसीएच से रेफर किया गया पीएमसीएच

जानकारी मिली है कि आज (शनिवार) सुबह लोग जब टहलने निकले तो इन दोनों को देखा. जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद मौके पर फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज पहुंचे. घायल रवि को एनएमसीएच ले जाया गया,  लेकिन उसकी हालत गंभीर थी तो उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

लूट के इरादे से हत्या की आशंका

मृतक हरिओम के भाई राजेश कुमार ने बताया कि हरिओम शुक्रवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था. अंतिम बार उससे शाम 7 बजे तक बात हुई थी. उसके बाद से हरिओम का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. राजेश ने आशंका जताई कि यह लूटपाट का मामला हो सकता है, क्योंकि हरिओम के पास सोने का लॉकेट था जो गायब है. चांदी का बाला और बाइक भी गायब है. राजेश ने भी बताया कि हरिओम और रवि दोनों फॉल्स सीलिंग का काम करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और फिलहाल घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Education: अब ISRO और NASA जाएंगे बिहार के बच्चे, पहली बार शुरू होगी एस्ट्रोनॉमी की पढ़ाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version