Patna Murder Revealed: एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज हत्याकांड का पटना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. मामले में मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं, बल्कि खुद सुरभि के पति राकेश रौशन उर्फ चंदन निकला. पुलिस के अनुसार, राकेश का हॉस्पिटल की HR अलका से अफेयर था, जिसे लेकर सुरभि विरोध कर रही थी. इसी कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची.
हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. पुलिस जांच में सामने आया कि सुरभि की हत्या के 20 दिन पहले ही अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए गए थे, ताकि सबूत न जुटाए जा सकें. इतना ही नहीं, घटना के बाद अस्पताल स्टाफ और सफाईकर्मी से खून भी साफ करवा दिया गया, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके. हत्या के दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामले का खुलासा कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई: पति समेत 5 गिरफ्तार
पटना SSP अवकाश कुमार ने बताया कि तीन दिन की जांच के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी राकेश रौशन के अलावा HR अलका, रमेश कुमार उर्फ अतुल, अनिल कुमार और मसूद आलम शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश में मसूद की भूमिका अहम रही है, इसलिए उसका नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी.
मर्डर से पहले मारपीट की आशंका
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में यह भी सामने आया कि हत्या से पहले सुरभि के साथ मारपीट की गई थी. उनके चेहरे पर सूजन थी और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. अपराधियों ने उन पर छह गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
राकेश और सुरभि की शादी 2018 में हुई थी. दोनों का प्रेम-विवाह था और उनके दो बेटे हैं. शादी के बाद राकेश का हॉस्पिटल की HR अलका से अफेयर शुरू हो गया था. पहले दोनों एक निजी अस्पताल में काम करते थे, तभी से उनका रिश्ता था. 2020 में राकेश और सुरभि ने मिलकर एशिया हॉस्पिटल खोला, लेकिन अफेयर के कारण उनके रिश्तों में दरार आ गई. पिछले डेढ़ महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
Also Read: साइंस टॉपर बनीं प्रिया बोलीं- फोन आया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैंने टॉप किया…
परिवार ने जताया स्टाफ पर शक
सुरभि के पिता राजेश सिन्हा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और अस्पताल स्टाफ पर हत्या में शामिल होने का शक जताया था. जांच में यह शक सही निकला और पुलिस ने अस्पताल से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस अब राकेश और अन्य आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि साजिश से जुड़े बाकी पहलुओं का भी खुलासा हो सके.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान