पटना में सुबह-सुबह युवक को गोलियों से भूना, बदमाशों ने 6 गोली मारकर उतारा मौत के घाट
पटना में दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भूनकर बदमाश भाग गए. अगमकुआं थाना क्षेत्र में सुबह 5 बजे एक युवक को आधा दर्जन गोली मारकर बदमाश फरार हुए. मृतक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | May 18, 2025 10:41 AM
पटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रविवार को पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में धनुकी मोड के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. लोगों की नजर खून से लथपथ युवक पर गयी तो पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में भी जुटी है.
अहले सुबह गोलियों से भूना
रविवार की सुबह 5 बजे अपराधियों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. लोगों की नजर जब खून से लथपथ युवक पर गयी तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को उन्होंने दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में पड़े युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत बता दिया.
इस घटना को लेकर एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि मृतक की पहचान नही हो सकी है. घटनास्थल पर आधा दर्जन खोखा बरामद हुआ है. मामले की जांच-पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
संदिग्ध हालत में एक ऑटो पुलिस को मिला
पुलिस की मानें तो संदिग्ध अवस्था में एक ऑटो मिला है. इसको लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.