छठ पूजा में व्रतियों को सुविधा देने के लिए पटना नगर निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आस्था के इस महापर्व के लिए लोगों को गंगाजल के लिए परेशान नहीं होना होगा. निगम मोहल्लों में शुद्ध गंगाजल की सप्लाई करेगा और अस्थायी तालाबों में भी गंगाजल डाले जाएंगे.
छठ पूजा को लेकर पटना में प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. घाटों की सफाई शुरू हो गई है. वहीं घर में ही अर्ध्य देने वालों को निगम के तरफ से सुविधा देने की तैयारी है. व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. गंगाजल के लिए लोगों को गंगा घाटों पर जाने की जरुरत नहीं होगी. छठ पूजा के दो दिन पहले ही सभी वार्ड में टैंकर से गंगाजल की सप्लाई की जाएगी.
गंगाजल की सप्लाई सभी वार्डों में की जाएगी. प्रत्येक वार्ड में एक सार्वजनिक स्थल का चयन किया जाएगा. जहां गंगा का शुद्ध जल लेकर निगम का टैंकर पहुंचेगा. लोग यहां आकर गंगाजल ले सकेंगे. अभी स्थल का चयन किया जाना बांकि है. जो लोग गंगाजल लेने नदी किनारे नहीं जा पाते हैं उनके लिए यह बड़ी राहत होगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाएगा.
Also Read: उल्लू के कारण तीन साल के लिए जा सकते हैं जेल, जानें दिवाली को लेकर क्यों सचेत कर रही बिहार सरकार…
जिस इलाके में गंगा का शुद्ध जल मिलेगा, निगम वहीं से गंगाजल लाकर लोगों को मुहैया कराएगा. इसके लिए समय तय कर दिया जाएगा. लोग तय समय पर अपने वार्ड के चयनित जगह पर जाकर जल ले सकेंगे. इसके साथ ही जितने भी पार्क में अस्थायी तालाब बनाए जाएंगे, उनमें भी गंगाजल डाला जाएगा. बता दें कि छठ को लेकर कई जगहों पर अस्थायी तालाब बनाए जा रहे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान