Patna News : पटना नमो भारत रैपिड ट्रेन पहुंची राजेंद्रनगर, आज हो सकता है ट्रायल

पटना-जयनगर के बीच चलनेवाली नमो भारत ट्रेन की रैंक राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंच गयी है. एक-दो दिनों में इसका ट्रायल होने की संभावना है.

By ANAND TIWARY | April 21, 2025 10:15 PM
an image

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन से जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल में 16 कोच की व्यवस्था की गयी है. इसमें 2000 से अधिक यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि रैपिड रेल, जिसे नमो भारत ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई खास व्यवस्थाओं से लैस है. इस ट्रेन की रैक रविवार की देर शाम राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में सफलतापूर्वक ला दी गयी है. जयनगर से पटना जंक्शन के बीच इस ट्रेन के ट्रायल की तैयारी की गयी है. अगले एक-दो दिनों में किसी भी समय इस ट्रेन का ट्रायल किया जा सकेगा.

16 कोच की व्यवस्था

पहले नमो भारत में जहां एयर कंडीशन्ड 12 कोच थे,वहीं बिहार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल में 16 कोच की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 2000 से अधिक यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं.इस ट्रेन में 2×2 ट्रांसवर्स सीटें हैं और खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान भी उपलब्ध है. लगेज रैक के अलावा, ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग की भी व्यवस्था है. इसके अलावा, ट्रेन में डाइनेमिक रूट मैप की सुविधा भी दी गयी है. नमो भारत ट्रेन को 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ट्रेन 60 मिनट में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

इस ट्रेन की खासियतें

-अत्याधुनिक बॉडी डिजाइन, 3.2 मीटर चौड़े और 22 मीटर लंबे स्टेनलेस स्टील कोच

-खड़े होने वाले यात्रियों के लिए सीटों पर ग्रैब हैंडल के साथ आधुनिक इंटीरियर डिजाइन

-इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए चार्जिंग पोर्ट, इंडिकेशन लाइट के साथ पुश बटन वाले दरवाजे

-इमर्जेंसी अलार्म और टॉक बैक सिस्टम जैसे सुरक्षा उपाय, आपातकालीन निकासी के लिए उपकरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version