Patna News: पटना के इस इलाके में चला प्रशासन का बुलडोजर, बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
Patna News: पालीगंज में जिलाधिकारी के निर्देश पर नो वेंडर जोन में अतिक्रमण हटाया गया. बिहटा मोड़ से चढ़ोस मोड़ तक बुलडोजर चलाकर फुटपाथ पर बने दुकानों को तोड़ा गया और जुर्माना लगाया गया. मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने महीने में 2 दिन अतिक्रमण हटाने की बात कही.
By Preeti Dayal | May 30, 2025 3:34 PM
Patna News: राजधानी पटना के पालीगंज में जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बिहटा मोड़ से चढ़ोस मोड़ और हॉस्पिटल रोड तक सड़क किनारे बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, मजिस्ट्रेट राजदेव साह, पुलिस बल और जेसीबी की टीम मौजूद रही. बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने का मकसद लोगों को जाम से राहत दिलाना और पैदल चलने वालों के लिए रास्ता साफ करना है. बता दें कि, इस दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों का 22 हजार रुपये का चालान भी काटा.
कार्रवाई का उद्देश्य
इस कार्रवाई का मकसद बाजार से भीड़ और जाम हटाना है, ताकि सड़क पर गाड़ियां और लोग आसानी से आना-जाना कर सकें. जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर पालीगंज नगर पंचायत में अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को चलने-फिरने में कोई परेशानी न हो.
अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या
बता दें कि, बिहटा मोड़ से लेकर चढ़ोस मोड़ तक का इलाका नो वेंडर जोन घोषित किया गया है, लेकिन वहां फिर भी लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. इसकी वजह से बाजार से गुजरने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों और आम लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. इस कार्रवाई से लोगों को जाम की परेशानी से राहत मिलेगी.
पुलिस बल की रही मौजूदगी
वहीं, नगर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट राजदेव साह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी अलंकारिका, महिला दारोगा प्रेमलता अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ भारी पुलिस बल की तैनाती भी रही.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.