दिवाली पर पटना के सभी अस्पताल रहेंगे अलर्ट, 20-20 बेड रिजर्व, नोट कर लें कंट्रोल रूम का नंबर
Patna News: दीपावली को लेकर किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पटना शहर के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. पीएमसीएच व आइजीआइएमएस की इमरजेंसी में कार्यरत सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है.
By Abhinandan Pandey | October 29, 2024 11:36 AM
Patna News: दीपावली को लेकर किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पटना शहर के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. पीएमसीएच व आइजीआइएमएस की इमरजेंसी में कार्यरत सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है. 31 मार्च की रात को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी होती है, इसके लिए दोनों अस्पतालों में 20-20 बेड आरक्षित कर दिये गये हैं.
24 घंटे सक्रिय रहेंगे कंट्रोल रूम
वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया. वहीं, आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पहले से ही चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात हैं. कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगे. डॉक्टर ऑन काल भी आयेंगे. इसके लिए यहां संपर्क करना पड़ेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.