दिवाली पर पटना के सभी अस्पताल रहेंगे अलर्ट, 20-20 बेड रिजर्व, नोट कर लें कंट्रोल रूम का नंबर

Patna News: दीपावली को लेकर किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पटना शहर के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. पीएमसीएच व आइजीआइएमएस की इमरजेंसी में कार्यरत सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है.

By Abhinandan Pandey | October 29, 2024 11:36 AM
an image

Patna News: दीपावली को लेकर किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पटना शहर के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. पीएमसीएच व आइजीआइएमएस की इमरजेंसी में कार्यरत सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है. 31 मार्च की रात को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी होती है, इसके लिए दोनों अस्पतालों में 20-20 बेड आरक्षित कर दिये गये हैं.

24 घंटे सक्रिय रहेंगे कंट्रोल रूम

वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया. वहीं, आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पहले से ही चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात हैं. कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगे. डॉक्टर ऑन काल भी आयेंगे. इसके लिए यहां संपर्क करना पड़ेगा.

Also Read: कहीं दलदल तो कहीं बढ़ा है जलस्तर, पटना के घाट पर छठव्रती कैसे देंगे भगवान भास्कर को अर्घ्य?

कंट्रोल रूम नंबर

इंदिरा गांधी आकस्मिक इकाई कंट्रोल रूम : 0612-2300080

पीएमसीएच मेडिकल इमरजेंसी : 0612-2300177

पीएमसीएच पूछताछ केंद्र : 0612-2302266

पीएमसीएच अधीक्षक : 9470003549

पीएमसीएच प्रिंसिपल : 9470003552

आइजीआइएमएस: 9473191807 व टेलीफोन नंबर 06122297099

पटना एम्स अस्पताल: 9470702184, और टेलीफोन नंबर 06122451070

गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020

सिविल सर्जन : 9470003600

राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल: 9431022000

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version