Amit Shah: अमित शाह 6 जनवरी को आ रहे पटना!, जानें क्या है उनका पूरा कार्यक्रम

Patna News अमित शाह का 6 जनवरी का बिहार दौरा भी इसी कड़ी से जुड़ा है. बिहार में 2025 विधान सभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है.

By RajeshKumar Ojha | December 20, 2024 3:15 PM
an image

Patna News अमित शाह 6 जनवरी को पटना आयेंगे. अमित शाह के पटना दौड़ा पर फिलहाल बीजेपी नेता कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन, पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभी तक जो सूचना पटना आ रही है उसके अनुसार अमित शाह दो दिनों के बिहार दौरा पर बिहार आ रहे हैं. 05 जनवरी को वे पूर्व डिप्टी सीएम स्व सुशील मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद अगले दिन 06 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना साहिब गुरुद्वारा जायेंगे.

बिहार प्रवास के दौरान अमित शाह पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बता दें इससे पहले दिल्ली में इसी माह 22 और 23 दिसंबर को बीजेपी कोर कमिटी की दो दिवसीय बैठक होनी है. इस बैठक में केंद्रीय नेताओं के साथ बिहार के वरीय नेताओं का संवाद होना है. कहा जा रहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी के सीनियर नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.

2025 में होना है बिहार में विधानसभा चुनाव

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि अमित शाह का 6 जनवरी का बिहार दौरा भी इसी कड़ी से जुड़ा है. बिहार में 2025 विधान सभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है. अमित शाह के इस यात्रा को इस तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. अमित शाह बिहार के विभिन्न विधानसभा सीटों पर बीजेपी की स्थिति और विधायकों के कामकाज का लेखाजोखा पर बात करेंगे.

गठबंधन सहयोगियों से भी मिलेंगे अमित शाह

कहा जा रहा है कि अपने पटना प्रवास के दौरान अमित शाह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन सहयोगियों संग सामंजस्य स्थापित करने की रणनीति पर भी स्थानीय नेताओं के साथ बात करेंगे. इसके साथ ही एनडीए की एकजुटता और विपक्षी दलों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने का संकेत भी दे सकते हैं. साथ ही केंद्र एवं राज्य की एनडीए सरकारों की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोग तक ले जानें और उनको इसके लिए जागरूक करने का विशेष टास्क दे सकते हैं. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अमित शाह का संभावित दौरा बेहद अहम हो सकता है.

ये भी पढ़ें… झारखंड की ‘मंईयां सम्मान’ योजना की तर्ज पर बिहार में तेजस्वी क्यों कर रहे ‘माई-बहिन मान’ की चर्चा

ये भी पढ़ें.. Atul Subhash Case: निकिता ने अतुल सुभाष के खोले डार्क सीक्रेट, पढ़िए गर्लफ्रेंड्स और अय्याशी को लेकर क्या कहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version