Patna News: जीपीओ और डाकबंगला चौराहे से ऑटो नहीं जायेंगे पटना जंक्शन, नये ट्रैफिक रूट लागू

Patna News: जीपीओ और डाकबंगला चौराहे से पटना जंक्शन ऑटो नहीं जायेंगे. जीपीओ मल्टी मॉडल हब के ग्राउंड फ्लोर में नगर बस, पहले तल्ले पर ऑटो और दूसरे व तीसरे तल्ले पर निजी वाहनों की पार्किंग होगी.

By Radheshyam Kushwaha | March 12, 2025 4:20 AM
an image

Patna News: पटना जंक्शन पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए जीपीओ के पास बने मल्टी मॉडल पार्किंग हब, टाटा पार्किंग व बुद्धा स्मृति पार्किंग का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए प्लान बना लिये गये हैं, जिससे लोगों को अपनी गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी समस्या नहीं होगी. इसके साथ ही नये ट्रैफिक रूट भी लागू किये जा रहे हैं. अब गोरियाटोली से पटना जंक्शन की ओर बस नहीं जायेगी. ये बसें गोरियाटोली से दायें एग्जीबिशन रोड चौराहा होते हुए डाकबंगला चौराहे से जंक्शन जायेगी. इसके बाद सवारियों को उतार कर सीधे गोरियाटोली की ओर से निकल जायेंगी. इसके साथ ही जीपीओ से पटना जंक्शन की तरफ ऑटो के जाने पर रोक जारी रहेगी. जीपीओ से ऑटो आर ब्लॉक, फुलवारीशरीफ व दानापुर जायेंगे. दूसरी ओर डाकबंगला चौराहे से ऑटो पटना जंक्शन की ओर नहीं जायेंगे. ये ऑटो डाकबंगला से बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ मल्टी मॉडल हब में या बुद्ध स्मृति पार्किंग में आयेंगे.

जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब

जीपीओ मल्टी मॉडल हब के ग्राउंड फ्लोर में नगर बस, पहले तल्ले पर ऑटो और दूसरे व तीसरे तल्ले पर निजी वाहनों की पार्किंग होगी. इसके बाद मॉडल हब से बन रहे अंडरपास से लोग महावीर मंदिर तक जायेंगे. सिर्फ प्राइवेट गाड़ियों को जंक्शन की तरफ ही जाने की अनुमति दी गयी है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि ने जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब, बुद्धा स्मृति और टाटा पार्किंग का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो, इसके लिए रूट का प्रस्ताव पटना नगर निगम, जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग को भेज दिया गया है.

जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में हैं कुल आठ गेट

  • जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में कुल आठ गेट हैं. गेट नंबर-1 प्रथम तल के रैंप से जुड़ा हुआ है. इसका उपयोग छोटी चार चक्का वाहन/तीनपहिया वाहन के लिए किया जायेगा. इसमें बड़े वाहनों जैसे बस आदि का प्रवेश वर्जित होगा.
  • गेट नंबर-6 का उपयोग प्रथम तल से नीचे आने वाली चार चक्का व तीनपहिया वाहनों के निकास के लिए होगा.
  • गेट नंबर- 1 से 6 के बीच बस व गाड़ियों के लिए एक लेन आरक्षित किया जायेगा. निकासी पर तीनपहिया वाहन व टैक्सी को केवल दायें तरफ घूम कर आर ब्लॉक की ओर जाने की अनुमति दी जायेगी.
  • प्रथम तल्ले से केवल ऑटो आर ब्लॉक, फुलवारी के लिए जायेंगे. प्रथम तल से केवल वे तीनपहिया वाहन/ टैक्सी जायेंगी, जिन्हें आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारी, दानापुर आदि जगहों पर जाना है. टैक्सी/तीनपहिया वाहन पटना जंक्शन की ओर नहीं जायेंगे.
  • गेट नंबर- 7 आपातकालीन निकास के लिए है.
  • गेट नंबर-2 (न्यू मार्केट रोड) व गेट नंबर-08 (बुद्धा मार्ग) केवल बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित रहेगा. बस अंदर प्रवेश करने के बाद गेट नंबर-05 से निकलेंगे. निकास करने पर सभी बसों को केवल दायें घूमते हुए आर ब्लॉक की ओर जाने की अनुमति दी गयी है.
  • गेट नंबर-3, 4 व 7 केवल पैदल यात्रियों के लिए होंगे.

बुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल

बुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल से रिजर्व ऑटो, फ्रेजर रोड से डाकबंगला होते हुए गांधी मैदान व बेली रोड की ओर जायेंगे या फिर गोरियाटोली की ओर से राजेंद्रनगर, कंकड़बाग आदि जगहों पर जाने की अनुमति दी जायेगी. सामान्य तीनपहिया वाहन फ्रेजर रोड से डाकबंगला होते हुए गांधी मैदान व बेली रोड की ओर जायेंगे.

टाटा पार्किंग की यातायात व्यवस्था

यहां से केवल गोरिया टोली, कंकड़बाग, रामकृष्णा नगर, राजेंद्र नगर आदि की ओर जाने वाले तीनपहिया वाहनों को जाने की इजाजत दी गयी है.

Also Read: Bihar News: आधुनिक सुविधाओं से युक्त पटना जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू, यात्रियों को ये मिलेगी सुविधाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version