पटना की ऑटो में बैठने से पहले देख लें ये नंबर, नहीं तो हो जाएगी जेब खाली, लिफ्टर गैंग सक्रिय

Patna News: पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, गांधी मैदान, पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास शातिर लगातार ऐक्टिव हैं. अहले सुबह या देर रात को ये यात्रियों को शिकार बनाते हैं.

By Abhinandan Pandey | October 20, 2024 9:30 AM
an image

Patna News: पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, गांधी मैदान, पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास शातिर लगातार ऐक्टिव हैं. अहले सुबह या देर रात को ये यात्रियों को शिकार बनाते हैं. इस गिरोह ने हाल ही में कई वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद भी गिरोह के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नतीजा यह है कि गिरोह आए दिन यात्रियों से लूटपाट या छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है.

हालांकि, फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा पिछले दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था. शहर में ऑटो लिफ्टर गैंग के कई ग्रुप हैं जो लगातार सक्रिय हैं. कुछ गिरोह यात्रियों से लूटपाट या छिनतई करते रहते हैं. यह गिरोह यात्रियों को ऑटो में बिठाता है और उनकी जेब काट पैसे उड़ा लेता है.

सितंबर में लगभग 5 वारदात को दिया था अंजाम

बता दें कि 15 अक्टूबर को बक्सर निवासी छोटेलाल साह से कंकड़बाग में ऑटो लिफ्टर गैंग ने 80 हजार रुपए लूट थे. 4 अक्टूबर को ऑटो लिफ्टर गैंग ने इंद्रपुरी दुर्गा मंदिर के पास की रहने वाली बुजुर्ग ललिता देवी से सोने की चेन लूट ली थी. उन्होंने पाटलिपुत्र जंक्शन से ऑटो लिया था. राजा बाजार में बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की और ऑटो से धक्का देकर फरार हो गए।. इसी तरह सितंबर में भी इस गिरोह ने शहर में लगभग पांच वारदात को अंजाम दिया था.

Also Read: बीजेपी छोड़ बिहार में नई पार्टी बनाएंगे RCP SINGH, पार्टी में उचित स्थान नहीं मिलने से थे नाराज

ऑटो में बैठने से पहले देख लें ये नंबर

ऑटो लिफ्टर गैंग रेलवे स्टेशन, बस व ऑटो स्टैंड पर अधिकतर सक्रिय रहते हैं. यह अहले सुबह या देर रात घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऑटो में पहले से दो-तीन लुटेरे यात्री बनकर बैठे रहते हैं. बदमाश सुनसान जगह देख घटनाओं को अंजाम देते हैं. मालूम हो कि हर ऑटो में पुलिस कोड अंकित रहता है. यात्री ऑटो में बैठने से पहले पुलिस कोड अवश्य देख लें. अगर उन्हें कोई परेशानी होती है तो सीधे डायल 112 पर फोन करें.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version