Patna News: दुनिया को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बताएगा केंद्र, बोले रविशंकर प्रसाद- भारत झुकेगा नहीं

Patna News: पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की तरफ से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर को केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की कोशिश में है. इसके लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है. यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत कई अहम साझेदार देशों का दौरा करेगा.

By Rani | May 17, 2025 3:44 PM
an image

Patna News: पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की तरफ से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर को केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की कोशिश में है. इसके लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है. यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत कई अहम साझेदार देशों का दौरा करेगा. इसकी जानकारी बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी. ऑल पार्टी डेलिगेशन में सांसद रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, द्रमुक सांसद कनिमोझी, बीजेपी सांसद बैजनाथ पांडा नेतृत्व करेंगे.

आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

रविशंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर कहा कि प्रधानमंत्री की सोच बहुत बड़ी है. भारत ने दुनिया को एक संदेश दिया है कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान अगर अपनी धरती से यहां आतंकवादियों को भेजेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. पीएम मोदी का संदेश है कि पानी और खून साथ नहीं बहेगा, ट्रेड और टॉक साथ नहीं होगा.

शशि थरूर मामले पर टिप्पणी से इनकार

उन्होंने कहा कि आतंकवाद बड़ा नासूर है, जो दुनिया को परेशान कर रहा है. कुल सात डेलिगेशन बनाए गए हैं. दूसरे देशों के दौरे पर हम लोग जा रहे हैं. मेरी अगुवाई में डेलीगेशन बना है. धन्यवाद देता हूं पीएम मोदी को. मुझे जानकारी दी गई है कि मुझे सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया जाना है. मेरा यह दौरा 10 दिन का है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विपक्ष के नेता भी लीड कर रहे हैं. शशि थरूर कनिमोई लीड कर रहे हैं. पीएम  मोदी की सोच है कि पूरा देश एक स्वर में बोले. वहीं डेलिगेशन में थरूर के नाम पर विवाद होने के मामले में बीजेपी सांसद ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साहसिक नेता हैं पीएम मोदी: रविशंकर प्रसाद

इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश को एक स्वर में बोलना चाहिए. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का निर्णय आतंकवाद को बहुत बड़ा संदेश है. भारत उनके सामने झुकेगा नहीं. नरेंद्र मोदी इतने साहसिक नेता हैं कि आतंकवाद की जड़ उखाड़ देंगे. आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट रहना चाहिए. बता दें कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई की जानकारी साझा करेगा. सरकार का उद्देश्य है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जो आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कदम उठाया है, उसकी जानकारी वैश्विक समुदाय को दी जाए.

इसे भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव, अब 29 मई को आएंगे बिहार, जानिए पीएम के दौरे का पूरा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version