Patna News: सीएम नीतीश पहुंचे बिहार म्यूजियम, अधिकारियों संग कर रहे टनल का निरीक्षण

Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इस बीच वे अपने अधिकारियों के साथ बिहार म्यूजियम पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया. साथ ही जल्द काम पूरा करने को लेकर निर्देश भी जारी किया.

By Preeti Dayal | May 27, 2025 1:53 PM
an image

Patna News: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय के पास टनल निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली. तो वहीं, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने टनल से बिहार संग्रहालय में प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग, पर्यटकों को मिलनेवाली अन्य सुविधाओं आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि, बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़नेवाली सुरंग करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी और 8 मीटर चौड़ी होगी.इसे जमीन से 15 मीटर नीचे बनाया जा रहा है.

अधिकारियों को दिया गया आदेश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि,टनल निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करें, जिससे बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय के दर्शक आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर प्रदर्शों का अवलोकन कर सकें.उन्होंने कहा कि,टनल का बेहतर ढंग से निर्माण कराएं ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के साथ-साथ पैदल पर्यटक आसानी से पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय आवागमन कर सकें.बिहार संग्रहालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है.पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं.पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण और उन्नयन कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है.पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय के बीच टनल निर्माण कार्य पूर्ण होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी.पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किंग और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करें.

सीएम नीतीश ने क्या कुछ कहा ?

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय एवं उसके विस्तारीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया.इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सभागार, संग्रह भंडार, गंगा दीर्घा सहित पटना संग्रहालय के विभिन्न भागों के उन्नयन और विस्तारीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भाग बन गया है, वह अच्छा बना है और जो बचा हुआ है उसको भी बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करें.यह पुराना संग्रहालय है.उन्होंने कहा कि,यहां पर कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक प्रदर्श रखे गए हैं, उनका रखरखाव और बेहतर ढंग से हो इसलिए भवन का विस्तारीकरण किया जा रहा है. बता दें कि, इस दौरान सीएम नीतीश के अलावा उनके कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Also Read: Bihar Bhumi Survey: राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर जाने से अब ये करेंगे उनका काम, विभाग ने निकाल लिया तोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version