पटना: आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए डीएम ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, यहां से कर लें नोट…
Patna News: पटना जिले में अब आम लोगों की समस्याओं का निवारण जल्द हो सकेगा. इसके लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर व्हाट्सएप की सुविधा शुरू की गई है. कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप पर अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे.
By Abhinandan Pandey | August 9, 2024 8:41 AM
Patna News: पटना जिले में अब आम लोगों की समस्याओं का निवारण जल्द हो सकेगा. इसके लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर व्हाट्सएप की सुविधा शुरू की गई है. कोई भी व्यक्ति वाट्सएप नंबर 6202980548 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे. उनकी समस्या का प्रशासन द्वारा तेजी से निपटारा किया जाएगा.
डीएम ने लोगों से तथ्यों व साक्ष्यों के साथ लोकहित की समस्याओं को व्हाट्सएप पर मैसेज करने का अनुरोध किया है. मैसेज के आधार पर संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए तुरंत निर्देशित किया जाएगा. आवेदक को कार्रवाई की रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जाएगी.
डीएम ने कहा कि जनशिकायतों के समाधान के लिए संस्थागत रूप से लोक शिकायत निवारण प्रणाली पहले से ही लागू है. जिला जनता दरबार में भी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है. इसके साथ ही जनसमस्याओं काे तेजी से हल करने के लिए वाट्सएप सुविधा शुरू की गई है. इस पहल के माध्यम से काफी कम समय में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
जनसंपर्क कार्यालय में डेडिकेटेड सेल क्रियाशील
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक व एक्स अकाउंट पर प्राप्त सूचनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई की जाती है. जनशिकायत प्रणाली की मॉनीटरिंग के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय में एक डेडिकेटेड सेल एक्टिव है.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी की मॉनीटरिंग में अधिकारियों व कर्मियों की एक टीम सक्रिय है. इसके द्वारा वाट्सएप, फेसबुक व एक्स से प्राप्त जनशिकायतों को डीएम के संज्ञान में लाया जाता है और उनका समाधान किया जाता है.
Neeraj Chopra ने Javelin Throw Final में जीता Silver, Arshad Nadeem को मिला Gold
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.