Patna News: लोकाभिराम श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी का आयोजन महावीर मंदिर में पूरे विधि-विधान से हुआ. चैत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को करुनानिधान श्रीराम के प्राकट्य के अवसर पर रविवार को दो बजे तड़के आरती के बाद सवा दो बजे से महावीर मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. महावीर मंदिर के मुख्य गर्भगृह में राम दरबार समेत स्वर्ण मुकुटधारी हनुमानजी के दोनों विग्रहों के दर्शन और प्रसाद-पुष्प अर्पित करने के लिए महिलाओं-पुरुषों के आने का क्रम रविवार रात 12 बजे तक चलता रहा. सुबह 11 बजे महावीर मंदिर परिसर में मुख्य ध्वज स्थल पर ध्वज पूजा शुरू हुई. फिर वहां नये ध्वज के साथ महावीरी ध्वज का ध्वजारोहण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें