पटना में बीच सड़क पर CNG टैंकर से गैस लीक, अफरा-तफरी का माहौल, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
Patna News: पटना में बीच सड़क पर CNG गैस टैंकर लीक होने लगी, जिससे आस-पास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद वाल्मी कैंपस में खड़ी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और लीक पर काबू पाया.
By Abhinandan Pandey | October 31, 2024 1:04 PM
Patna News: पटना में बीच सड़क पर CNG गैस टैंकर लीक होने लगी, जिससे आस-पास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद वाल्मी कैंपस में खड़ी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और लीक पर काबू पाया. गेल इंडिया कंपनी के अधिकारी देर न करते हुए मौके पर पहुंचे और लीक हो रही गैस को ठीक किया.
गेल इंडिया के जनरल मैनेजर एके सिन्हा ने बताया कि, जॉइंट में कहीं से फाल्ट होने की वजह से अचानक गैस लीक होने लगी थी. लगभग 10 किलो के आसपास गैस लीक हुई है. हालांकि, इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
दरअसल, गैस से भरा एक टैंकर नौबतपुर से पटना बाईपास की ओर जा रहा था. इसी दौरान वाल्मी के के आस-पास अचानक गैस लीक होना शुरू हो गया. गैस लीक होता देख टैंकर का ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया.
दमकल के अधिकारी कुमार अर्णव ने बताया कि, एक बड़ी गाड़ी, एक छोटी गाड़ी और बाइक से 30 मिनट के अंदर गैस लीक पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि SS ट्यूब के फेल होने के कारण अचानक गैस लीक होने लगी थी. इस बीच यातायात लगभग आधे घंटे तक बाधित हो गया था और आसपास के लोगों में भय का माहौल हो गया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.