Patna News: राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी देने वाला हरियाणा का डॉन जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन है. जोगा डॉन हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है. संजय यादव भी हरियाणा के रहने वाले हैं. जोगा डॉन ने हरियाणा के ही रहने वाले कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला से भी रंगदारी मांगी थी. जोगा डॉन को नौ जनवरी, 2024 को फिलीपींस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है. इसी बीच संजय यादव को धमकी दे दी गयी. उसके गैंग से जुड़े गैंगस्टर ने अमेरिका के सैक्रामेंटों शहर से सांसद संजय यादव को वाट्सएप नंबर 1(916) 664-1611 से कॉल किया था. जोगिंदर ग्योंग कुख्यात सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई है. सुरेंद्र ग्योंग हरियाणा में आतंक का पर्याय बन गया था. 2017 में करनाल पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था. सुरेंद्र के एनकाउंटर में जयदेव ने मुखबिरी की थी. इसलिए जोगा ने उससे बदला लिया.
संबंधित खबर
और खबरें