Video: ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच मेयर सीता साहू के बेटे ने जारी किए वीडियो, प्रशासन की कार्रवाई को बताया गलत
Patna News: पटना मेयर सीता साहू के बेटे की तलाश में पटना पुलिस जुटी हुई है. इस बीच शिशिर सिन्हा ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन से किसी के भी दबाव में आकर काम ना करने की अपील की.
By Preeti Dayal | July 15, 2025 3:39 PM
Patna News: पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर सिन्हा को पुलिस खोज रही है. पिछले दिनों मेयर सीता साहू के घर के बाहर आधी रात को पुलिस ने दबिश दी थी. जिसके बाद लोगों ने जमकर धरना-प्रदर्शन किया था. वहीं, ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच शिशिर सिन्हा ने खुद ही एक वीडियो शेयर किया है. शिशिर सिन्हा ने वीडियो के जरिये खुद को निर्दोष बताया और पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया.
‘प्रशासन गलत कार्रवाई कर रही’
पटना मेयर के बेटे शिशिर सिन्हा वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि, जब पुलिस आग्रह करेगी वो सामने आ जाएंगे. पटना मेयर के बेटे शिशिर सिन्हा ने अपने वीडियो में बताया है कि वो कहां है. यह भी कहा कि, प्रशासन जो कार्रवाई कर रही है वो गलत है. बता दें कि, शिशिर सिन्हा ने वीडियो में खुद को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य और महापौर प्रतिनिधि बताया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.