Patna News: पटना के कंकड़बाग थाना टीन के बने शेड में चलेगा. आवास बोर्ड के पुराने भवन में चल रहे कंकड़बाग थाना को बगल में ही स्थित मैदान में बने टीन के शेड में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहां से थाना का कार्य संचालित होना भी शुरू हो गया है. कंप्यूटर रूम, थाना प्रभारी कक्ष, बैरक सभी टीन के बने शेड में बनाया गया है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है क्योंकि कंकड़बाग थाना के जर्जर भवन को तोड़ कर वहां जी प्लस फोर की बहुमंजिली इमारत बनेगी. कंकड़बाग थाना से लगभग आधे से अधिक सामान को टीन के शेड में सुसज्जित कर दिया गया है. थाना के अगल-बगल पड़े जर्जर वाहनों को हटाने का कार्य भी शुरू किया गया है. चार-पांच दिनों में थाना से सारे सामान को हटा कर नयी जगह पर शिफ्ट कर देना है, ताकि आवास बोर्ड के जर्जर भवन को तोड़ कर वहां पर नयी बहुमंजिली इमारत बनायी जा सके. कंकड़बाग पुलिस के अनुसार, आधे सामान को नयी जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें