Patna News: अब टीन के बने शेड में चलेगा कंकड़बाग थाना, कैदियों को रखना होगा मुश्किल

Patna News: कंकड़बाग थाना अब तक बिहार राज्य आवास बोर्ड के जर्जर भवन में कई वर्षों से कार्यरत है. नये भवन में आधुनिक जरूरतों के हिसाब से व्यवस्था की जायेगी.

By Radheshyam Kushwaha | March 5, 2025 5:40 AM
an image

Patna News: पटना के कंकड़बाग थाना टीन के बने शेड में चलेगा. आवास बोर्ड के पुराने भवन में चल रहे कंकड़बाग थाना को बगल में ही स्थित मैदान में बने टीन के शेड में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहां से थाना का कार्य संचालित होना भी शुरू हो गया है. कंप्यूटर रूम, थाना प्रभारी कक्ष, बैरक सभी टीन के बने शेड में बनाया गया है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है क्योंकि कंकड़बाग थाना के जर्जर भवन को तोड़ कर वहां जी प्लस फोर की बहुमंजिली इमारत बनेगी. कंकड़बाग थाना से लगभग आधे से अधिक सामान को टीन के शेड में सुसज्जित कर दिया गया है. थाना के अगल-बगल पड़े जर्जर वाहनों को हटाने का कार्य भी शुरू किया गया है. चार-पांच दिनों में थाना से सारे सामान को हटा कर नयी जगह पर शिफ्ट कर देना है, ताकि आवास बोर्ड के जर्जर भवन को तोड़ कर वहां पर नयी बहुमंजिली इमारत बनायी जा सके. कंकड़बाग पुलिस के अनुसार, आधे सामान को नयी जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

कैदियों को रखना होगा मुश्किल

नयी इमारत बनने में करीब एक साल का समय लग सकता है. इसके कारण पुलिसकर्मियों को गर्मी व बरसात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गर्मी के मौसम में शेड होने के कारण काफी तपिश होगी और बरसात में पानी भी प्रवेश कर सकता है. इसके साथ ही शेड के अंदर कैदियों को रखने में भी परेशानी होगी. क्योंकि शेड को तोड़ कर कैदी आसानी से भाग सकते हैं. इसके कारण कैदियों को दूसरे थाने के हाजत में रखना पड़ सकता है.

क्या होगा नये थाना भवन में

कंकड़बाग थाना अब तक बिहार राज्य आवास बोर्ड के जर्जर भवन में कई वर्षों से कार्यरत है. नये भवन में आधुनिक जरूरतों के हिसाब से व्यवस्था की जायेगी. इन थानों में अलग वर्क स्टेशन के साथ ही गवाहों से पूछताछ, अनुसंधान और रिकॉर्ड रखने को अलग-अलग कमरे होंगे. साथ ही पुलिसकर्मियों के रहने की भी सुविधा दी जायेगी.

Also Read: Vande Bharat: होली पर चलेगी पटना से वंदेभारत स्पेशल, राजधानी से पहले पहुंचेगी दिल्ली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version