टॉप 20 में शामिल 3 अपराधियों की गिरफ्तारी
बता दें कि, जिन 3 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, वे सभी टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं. अगमकुंआ थाने की पुलिस ने मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से बदमाश आशिक को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसमें एसटीएफ और मेहंदीगंज पुलिस का भी सहयोग मिला. पूरे मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि, गिरफ्तार बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई. छापेमारी के दौरान 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस मुख्यालय से आदेश के बाद अलर्ट
याद दिला दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से संगठित अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश जारी हुआ है. जिसके बाद रंगदारी, लूट, डकैती के आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में 23 वर्षीय आशिक वांछित अपराधी है. आशिक की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ जारी रखी. पूछताछ के ही क्रम में अवैध हथियारों को लेकर जानकारी मिली, जिसके बाद उन हथियारों को भी जब्त कर लिया गया. बता दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए आदेश के बाद तमाम महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Also Read: Road Accident: गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को आने लगी नींद, शादी समारोह से लौट रहे 3 लोगों को रौंद दिया