Patna News: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में पटना पुलिस, टॉप 20 अपराधियों में 3 को धर दबोचा 

Patna News: पहलगाम हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में पटना पुलिस भी एक्शन मोड में है और अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने टॉप 20 अपराधियों में 3 बदमाशों को कब्जे में ले लिया है.

By Preeti Dayal | May 6, 2025 2:42 PM
feature

Patna News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही पटना पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. पूरे जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है और अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है. इसी कड़ी में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 3 अपराधियों को दबोच लिया गया है. बता दें कि, अपराध पर विराम लगाने को लेकर पुलिस एक्टिव मोड पर है.

टॉप 20 में शामिल 3 अपराधियों की गिरफ्तारी

बता दें कि, जिन 3 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, वे सभी टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं. अगमकुंआ थाने की पुलिस ने मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से बदमाश आशिक को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसमें एसटीएफ और मेहंदीगंज पुलिस का भी सहयोग मिला. पूरे मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि, गिरफ्तार बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई. छापेमारी के दौरान 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. 

पुलिस मुख्यालय से आदेश के बाद अलर्ट

याद दिला दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से संगठित अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश जारी हुआ है. जिसके बाद रंगदारी, लूट, डकैती के आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में 23 वर्षीय आशिक वांछित अपराधी है. आशिक की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ जारी रखी. पूछताछ के ही क्रम में अवैध हथियारों को लेकर जानकारी मिली, जिसके बाद उन हथियारों को भी जब्त कर लिया गया. बता दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए आदेश के बाद तमाम महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. 

Also Read: Road Accident: गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को आने लगी नींद, शादी समारोह से लौट रहे 3 लोगों को रौंद दिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version