निजी स्कूलों का फीस भरना हुआ मुश्किल, LKG में पढ़ाने के लिए खर्च करने होंगे एक लाख रुपये
Patna News: एलकेजी में एडमिशन, ट्यूशन फीस, यूनिफॉर्म, किताब कॉपी और स्टेशनरी की कीमत जोड़कर बच्चों को पढ़ाने में अभिभावकों को एक लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जहां एडमिशन फीस के साथ एक या फिर दो क्वार्टर की फीस जमा करनी होगी.
By Ashish Jha | March 11, 2025 6:50 AM
Patna News : पटना. शहर के प्रसिद्ध निजी स्कूलों में एलकेजी में बच्चों को पढ़ाने के लिए पूरे साल में करीब एक लाख रुपये खर्च करने होंगे. शहर के अधिकतर स्कूलों ने एलकेजी में चयनित बच्चों की सूची व एडमिशन की तिथि जारी कर दी गयी है. एलकेजी में एडमिशन, ट्यूशन फीस, यूनिफॉर्म, किताब कॉपी और स्टेशनरी की कीमत जोड़कर बच्चों को पढ़ाने में अभिभावकों को एक लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जहां एडमिशन फीस के साथ एक या फिर दो क्वार्टर की फीस जमा करनी होगी.
एडमिशन के समय 80 हजार रुपये तक खर्च
पटना के निजी स्कूलों में एडमिशन के समय अभिभावकों को 50 हजार से 80 हजार रुपये तक खर्च करना होगा. इसके साथ ही ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म भी स्कूल के काउंटर से ही खरीदना होगा. स्कूलों की ओर से यह अनिवार्य किया जाता है कि अभिभावक स्कूल काउंटर से ही यूनिफॉर्म और किताबों की खरीदारी करें. जबकि बाजार में अभिभावकों को किताबों पर 15 से 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है. इसके अलावा अभिभावकों को ट्रांसपोर्ट के लिये भी दूरी के अनुसार अलग से शुल्क देना होगा.
इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये
संत माइकल हाइस्कूल : एलेकजी में एडमिशन के समय 54 हजार रुपये देने होंगे. इसमें एडमिशन फीस व दो क्वार्टर की फीस जुड़ी हुई है. इसके बाद शेष दो क्वार्टर की ट्यूशन फीस 25 हजार रुपये होगी. कार्मेल हाइस्कूल : एलकेजी में एडमिशन के समय अभिभावकों को 75 हजार 800 रुपये जमा करने होंगे. इसमें एडमिशन फीस व एक साल की ट्यूशन फीस शामिल है. संत जेवियर हाइस्कूल : एलकेजी आइसीएसइ बोर्ड में एडमिशन के लिए अभिभावकों को 43 हजार 150 रुपये जमा करने होंगे. इसमें एडमिशन फीस के साथ ही दो क्वार्टर की फीस शामिल है. मेरी वार्ड किंडरगार्टेन : यहां नर्सरी में एडमिशन के लिए अभिभावकों को 20 हजार 800 रुपये जमा करने होंगे. इसमें एडमिशन फीस और दो महीने की स्कूल फीस शामिल है. नोट्रेडेम एकेडमी : एडमिशन के समय अभिभावकों को 42 हजार रुपये देने होंगे. इसमें एडमिशन फीस, तीन महीने की ट्यूशन फीस व बुक एंड स्टेशनरी चार्ज शामिल हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.