Patna News: पटना के इस सरकारी स्कूल में एक-एक कर कई छात्राएं हुई बेहोश, जांच में सामने आई चौंकाने वाली वजह

Patna News: पटना जिले के पंडारक प्रखंड स्थित एक सरकारी बालिका स्कूल में गुरुवार को अचानक कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से अफरा-तफरी मच गई. भीषण उमस और भीड़भाड़ से परेशान छात्राएं बेहोश होने लगीं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Anshuman Parashar | July 24, 2025 5:10 PM
an image

Patna News: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक प्रखंड के एक सरकारी बालिका विद्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दर्जनों छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. चौधरी राम प्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट कन्या बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गर्मी और भारी उमस के कारण एक के बाद एक कई छात्राएं चक्कर खाकर गिरने लगीं. मौके पर मौजूद शिक्षक और स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी बीमार छात्राओं को पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है.

एक छात्रा की हालत ज्यादा गंभीर, बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती

स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान एक छात्रा की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे रेफर कर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. बाकी छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्कूल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.

1000 छात्राएं, सिर्फ 8 कमरे… स्कूल बना गर्मी का ‘टॉर्चर हाउस’

विद्यालय के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि स्कूल में पीएम श्री योजना के तहत मध्य विद्यालय को जोड़ा गया है. लेकिन यहां मात्र आठ कमरे हैं और प्रत्येक कमरे की अधिकतम क्षमता 40 बच्चों की है. इस हिसाब से स्कूल में अधिकतम 320 छात्राओं के बैठने की जगह है, जबकि फिलहाल यहां लगभग 1000 छात्राएं पढ़ती हैं. ऐसे में भीषण भीड़भाड़ और लगातार बढ़ती उमस के चलते छात्राओं की तबीयत बिगड़ना तय था.

अभिभावकों में गुस्सा, विभाग से जवाबदेही की मांग

घटना के बाद छात्राओं के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से नाराजगी जताई. उनका कहना है कि प्रशासन को पहले से ही अंदेशा था कि इतने कमरों में हजार से ज्यादा बच्चों को बैठाना भारी पड़ेगा, लेकिन अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई.

Also Read:  राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रही थी महिला, चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रॉली बैग खुलते ही RPF के उड़ गए होश…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version