Patna News: भाई का शव फंदे से लटका देख सदमे में आई बहन, खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान

Patna News: पटना के अखाड़ा रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर का शव फंदे से लटका हुआ हुआ मिला. भाई की मौत की खबर सुन बहन ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By Abhinandan Pandey | December 31, 2024 8:37 AM
feature

Patna News: पटना के अखाड़ा रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर का शव फंदे से लटका हुआ हुआ मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मौसीमपुर पंचायत वार्ड नंबर छह निवासी गरीबन दास का 27 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. इधर भाई की मौत की खबर सुन उसकी 18 वर्षीय बहन रौशनी कुमारी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने भी घर में फांसी लगाकर जान दे दी.

हालांकि परिजन रौशनी को अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई-बहन की आत्महत्या से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और रौशन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि रौशनी का शव बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों को सौंप दिया.

रौशन की सात माह पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि रौशन की शादी सात माह पहले हुई थी. नवनिर्मित मकान में ठेकेदार के अंडर में मजदूर के रूप में पानी पटाने का काम करता था. मृतक की पत्नी ईशा देवी ने बताया कि हमारा और उनमें कोई झगड़ा नहीं था न ही परिजन के साथ था. लेकिन वे दो दिन से परेशान दिख रहे थे. हमारे पति मजदूरी करते थे. वह रविवार को सुबह काम पर जाने से पहले हमारे साथ खाना खाए और ये कह कर निकले की हम काम पर जा रहे हैं. वह शाम तक जब घर नहीं लौटे तो हमलोगों ने काफी खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चला. इधर सोमवार की सुबह उनकी बॉडी अखाड़ा रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में फंदे से लटकी मिली.

Also Read: नए साल पर बिहार में दिखेगा ठंड का रौद्र रूप, अगले 72 घंटे में कोल्ड वेव के आसार

इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में खुसरूपुर थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि सुबह में सूचना मिली की नगर के अखाड़ा रोड स्थित कृष्णा प्रसाद के निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति जो रौशन कुमार पिता गरीबन दास ग्राम मौसीमपुर फांसी लगा लिया है. उक्त सूचना पर अग्रिम कार्रवाई कर यूडी कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

इधर बहन को पता चलाने पर डिप्रेशन में आकर रौशनी कुमारी भी फांसी लगा ली. खबर लिखे जाने तक पुलिस के अनुसार इस घटना की लिखित रूप से आवेदन परिजन की तरफ से नहीं मिला था. अब इस दो लोगों की मौत की असली वजह क्या है यह अब पुलिस जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का सच सामने आयेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version