एसटीएफ को 24 घंटे में मिली तीन बड़ी सफलता, खगड़िया जिले में एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश

Patna News: बिहार में अपराध और हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिहार एसटीएफ को 24 घंटे में तीन अलग-अलग स्थानों परबड़ी कामयाबी मिली है़.

By Radheshyam Kushwaha | May 8, 2025 8:32 PM
feature

Patna News: भोजपुर जिले का पच्चीस हजार रुपये का ईनामी और कुख्यात अपराधी विकास कुमार सिंह को एसटीएफ की विशेष टीम ने आरा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. वह ठेंगवा गांव, थाना चरपोखरी का रहने वाला है़ विकास 10 मार्च 2021 को सिकरहट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर फायरिंग की एक घटना में शामिल था. इस मामले में उसके खिलाफ उसी दिन एफआईआर दर्ज हुई थी. उस पर पुलिस कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने, हत्या की कोशिश आदि गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा भोजपुर जिले के अन्य थानों में भी रंगदारी और हथियार कानून से जुड़े कई मामले दर्ज हैं.

एसटीएफ को 24 घंटे में मिली तीन बड़ी सफलता

खगड़िया जिले में एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 7 मई को बिहार एसटीएफ ने कोलकाता एसटीएफ और खगड़िया पुलिस के साथ मिलकर चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान हथियार तस्कर बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया गया, जो बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का निवासी है. उसके साथ तीन हथियार बनाने वाले कारीगर भी पकड़े गए़ इनमें मोहम्मद शाहिद, सियाराम चौधरी और सोनू उर्फ सरफराज, ये सभी मुंगेर जिले के अलग-अलग इलाकों से हैं. इनके पास से 12 अधबने पिस्तौल, 12 बैरल, एक लेथ मशीन, ग्राइंडर, ड्रिल, चार मिलिंग मशीन, दो मोटरसाइकिल और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का कच्चा माल बरामद हुआ. इस संबंध में चित्रगुप्त नगर थाने में उसी दिन केस दर्ज किया गया, जिसमें अवैध हथियार रखने और बनाने से संबंधित कई धाराएं लगाई गई हैं.

मुजफ्फरपुर के टॉप-20 अपराधियों में शामिल अभिषेक गिरफ्तार

इसी तरह मुजफ्फरपुर जिले में एसटीएफ ने टॉप-20 अपराधियों में शामिल अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. वह सरैया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बेहिलबारा का रहने वाला है. उस पर 8 जुलाई 2024 को तुर्की थाना में आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसके खिलाफ लूट और डकैती के कई मामलों की भी पुष्टि हुई है.

Also Read: Bihar News: सिंदूरदान से पहले विवाह मंडप से दुल्हा हुआ फरार, शादी खर्च लौटाने पर अड़े रहे लड़की पक्ष

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version