Patna News: शिक्षकों के डाटा पर चोरों की नजर! पटना के BEO ऑफिस से गोपनीय फाइलें और लैपटॉप चोरी

Patna News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में शिक्षा विभाग के BRC कार्यालय में चोरों ने बड़ी सेंधमारी की. लैपटॉप, गोपनीय फाइलें और शिक्षक डाटा चोरी हो गया. घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस CCTV फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

By Anshuman Parashar | July 14, 2025 3:03 PM
an image

Patna News: पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल में शिक्षा विभाग के एक अहम केंद्र पर चोरों ने बड़ी सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है. बाढ़ प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और कार्यालय में घुसकर वहां से एक लैपटॉप समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड चुरा लिए. चोरी की यह घटना सोमवार सुबह तब उजागर हुई, जब कर्मचारी रोज की तरह कार्यालय खोलने पहुंचे.

BEO के कक्ष से चोरी, लेखापाल ऑफिस में भी तोड़फोड़

घटना को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) सोनू कुमार ने बताया कि उनके कार्यालय से लैपटॉप के साथ-साथ कई गोपनीय फाइलें और दस्तावेज गायब हैं. उन्होंने कहा, ‘कई ऐसे रजिस्टर और फाइलें थीं जिनमें शिक्षकों की सेवा से जुड़ी जानकारियां थीं. कौन-कौन सी फाइलें गई हैं, यह पूरी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.’

इतना ही नहीं, चोरों ने लेखापाल के कक्ष में भी सेंधमारी की. वहां भी अलमारियों के ताले टूटे मिले हैं और जरूरी वित्तीय फाइलें इधर-उधर बिखरी पड़ी थीं. इससे आशंका है कि आर्थिक दस्तावेज भी चोरी हुए हो सकते हैं.

CCTV फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस, कर्मचारियों से भी पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने कार्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है और स्थानीय कर्मचारियों एवं गार्ड से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि ‘तकनीकी साक्ष्य के जरिए चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है.’

शैक्षणिक दस्तावेजों की चोरी से BRC सिस्टम पर उठे सवाल

BRC कार्यालय, शिक्षा विभाग के लिए बेहद अहम कड़ी होता है, जहां से पूरे प्रखंड के स्कूलों से जुड़ी फाइलों, नियुक्तियों, प्रशिक्षण और वेतन भुगतान से जुड़े दस्तावेजों को संचालित किया जाता है. ऐसे में यहां हुई चोरी से पूरे तंत्र पर सवाल उठने लगे हैं. अधिकारी इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि कहीं शिक्षकों की गोपनीय जानकारी गलत हाथों में न चली जाए.

BEO बोले – ‘यह सिर्फ चोरी नहीं, सिस्टम पर हमला है’

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सोनू कुमार ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए कहा, ‘यह सिर्फ लैपटॉप चोरी नहीं है, यह हमारे शैक्षणिक सिस्टम और डेटा पर हमला है. हमने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया है और पूरे रिकॉर्ड की मिलान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.’

अभी FIR दर्ज नहीं, लेकिन जांच तेज

पुलिस फिलहाल यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है. FIR दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा सकता है ताकि मौके से साक्ष्य जुटाए जा सकें.

Also Read: क्लास में बेंच पर सोते मिले गुरुजी, दरभंगा के स्कूल में वायरल वीडियो ने उड़ा दी शिक्षा व्यवस्था की नींद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version