Patna News: ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ा भारी! पटना में जनवरी से मई तक वसूले गए 60 करोड़ रुपये के चालान

Patna News: पटना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब सीधे जेब पर पड़ रहा है. जनवरी से मई 2025 के बीच ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान से 60 करोड़ रुपये की वसूली की है. हाईटेक निगरानी से हर दिन औसतन 40 लाख रुपये के चालान कट रहे हैं.

By Anshuman Parashar | June 25, 2025 11:16 AM
an image

Patna News: पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने की कीमत अब सीधी जेब पर पड़ रही है. 2025 के पहले पांच महीनों में पटना ट्रैफिक पुलिस ने 4.5 लाख से ज्यादा ई-चालान काटे, जिनसे कुल 60 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसका सीधा मतलब ये है कि हर दिन औसतन 40 लाख रुपये का ट्रैफिक फाइन काटा गया है.

कैमरे और तकनीक की निगरानी से सख्त कार्रवाई

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) में लगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरों ने 2.86 लाख से अधिक चालान पकड़े, जिनसे 32.21 करोड़ की पेनाल्टी तय हुई. वहीं, ट्रैफिक पुलिस की टीमों द्वारा हैंडहेल्ड डिवाइसेज़ (HHD) से 1.67 लाख चालान काटे गए. ट्रैफिक नियम उल्लंघनों में शामिल थे बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, सिग्नल जंप करना और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल.

Also Read: बिहार में कितना घटा बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, जानने के लिए यहां करे क्लिक

रद्द भी हो सकता है चालान

ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने साफ किया कि अगर किसी को लगता है कि उसका चालान गलत तरीके से कटा है, तो वह ट्रैफिक एसपी कार्यालय या echallan.parivahan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. 15 दिनों के भीतर जांच पूरी होती है, और यदि गलती पाई जाती है तो चालान रद्द कर दिया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version