Patna News: बारात जा रहे दो दोस्तों को हाईवा ने मारी टक्कर, एक की गई जान, दूसरे की हालत गंभीर
Patna News: पटना में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी है. बुधवार देर रात फोरलेन पर बारात जा रहे दो युवकों की बाइक को हाईवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में गोरेलाल साव (30) नामक युवक की मौत हो गई.
By Rani | May 8, 2025 2:17 PM
Patna News: पटना के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन पर बारात जा रहे दो युवकों की बाइक को हाईवा ने टक्कर मार दी. इस हादसे में गोरेलाल साव (30) नामक युवक की मौत हो गई. मृतक दिल्ली में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था.
काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे घायल
घटना बुधवार रात 9:30 बजे की है जब गोरेलाल अपने दोस्त विक्की कुमार के साथ बाइक से बारात में जा रहा था. बिहारी बीघा और धनुकी गांव के बीच पीछे से आ रही हाईवा ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क किनारे गड्ढ़े में जा गिरी. दुर्घटना के वक्त आसपास किसी के नहीं होने की वजह से दोनों युवक काफी देर तक सड़क पर ही तड़पते रहे. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान गोरेलाल नामक युवक की मौत हो गई, जबकि विक्की को बुरी तरह जख्मी हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक खजुरार गांव का निवासी था. उसके तीन बच्चे हैं. कुछ दिनों पहले ही वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से आया था. मृतक के भाई का कहना है कि हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.