पटना में पिंक बस का मासिक पास कैसे बनेगा? इन कॉलेजों में लगने वाला है कैंप, ऑनलाइन भी है ऑप्शन…

Pink Bus In Patna: पटना में महिलाओं को पिंक बस का पास बनवाना है तो अब कैंप में जाकर वो पास बनवा सकेंगी. पटना में सभी महिला कॉलेजों में कैंप लगाकर पास बनाये जाएंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 26, 2025 7:42 AM
an image

पटना में महिलाओं के लिए चलने वाली आठ पिंक बसों की सुविधा को और सुलभ बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) अब पिंक बस का मासिक पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगवाने जा रहा है. राजधानी पटना के सभी महिला कॉलेजों में ये कैंप लगेंगे. बुधवार को पटना जू के पास कैंप लगाकर पिंक बस का पास बनाया गया.

पटना जू के पास लगाया गया कैंप

पिंक बस के लिए पटना में पास बनाने का काम जारी है. बुधवार को पटना जू के पास कैंप लगाया गया. दर्जनों महिलाओं ने आकर पास बनाने की जानकारी भी ली. छात्राएं, कामकाजी महिलाएं और अभिभावक आए और मासिक पास के बारे में जाना. पटना पुलिस की महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कॉलेज-कोचिंग की छात्राओं ने भी इसमें खास रुचि दिखायी.

ALSO READ: जिस जेपी गंगा पथ पर किया मर्डर! वहीं गोली मारकर पुलिस ने गिराया, पटना में एनकाउंटर की पूरी कहानी जानिए

ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ये ऐप जरूरी…

पिंक बस का पास पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज आदि जगहों को चिन्हित किया गया है. अन्य महिला कॉलेजों में भी ये पास बनेंगे. पिंक बस का मासिक पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनेंगे. ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ की मदद लेनी होगी. इसके जरिए आवेदन करना होगा.

ऐसे बनेगा पास, ये कागजात होंगे जरूरी…

ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ में कामकाजी महिलाओं को आधार कार्ड और फोटो देना होगा. जबकि छात्राओं को आधार कार्ड और फोटो के साथ-साथ कॉलेज आइडी कार्ड को भी अपलोड करना होगा. ऑनलाइन पास एक ही दिन में जारी कर दिया जाएगा. जबकि ऑफलाइन पास हाथोंहाथ दे दिया जाएगा. जिसके लिए अतिरिक्त 20 रूपए का भुगतान करना होगा.

कितने रूपए में बनेगा मासिक पास?

पिंक बस का मासिक पास बनवाने के लिए 550 रुपए और छात्राओं को 450 रुपए का भुगतान करना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version