ग्राहक बनकर अवैध कारतूस खरीदने पहुंची पटना पुलिस, कुख्यातों को हथियार बेचने वाला गिरोह धराया

Patna News: पटना पुलिस ग्राहक बनकर अवैध कारतूस खरीदने तस्कर के पास पहुंच गयी. तस्कर आसानी से पुलिस के जाल में भी फंस गया. पिता-पुत्र समेत पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 15, 2025 8:50 AM
an image

पटना में अपराधियों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. गिरोह के पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं. पटना पुलिस की एक टीम ने इस गिरोह के तस्करों को दबोचने के लिए पूरा जाल तैयार किया था. ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी सादी वर्दी में पहुंचे और रंगे हाथों तस्करों को पकड़ लिया.

पिता-पुत्र कर रहे थे तस्करी

पटना पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उनमें सोनू कुमार, उसके पिता महेश राय के अलावा दिलीप कुमार, सुमित कुमार और रंजीत कुमार शामिल हैं. सिटी एसपी (वेस्ट) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके का हथियार और कारतूस सप्लायर सोनू है जो छोटे-छोटे अपराधियों को कारतूस सप्लाय करता है.

ALSO READ: बिहार में डराने लगा गंगा का जलस्तर, पटना-बक्सर और भागलपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची नदी

सादे लिबास में पहुंची पुलिस, ग्राहक बनकर तस्कर को पकड़ा

सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया. सादी वर्दी में पुलिस ग्राहक बनकर सोनू के पास गयी. उससे 350 कारतूस खरीदने की बात कहकर इसकी मांग की. सोनू ने कहा कि इतना अधिक कारतूस अभी नहीं मिल सकेगा. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि अभी जितना उपलब्ध हो, वही दे दो. सोनू तैयार हो गया और जैसे ही उसने कारतूस पुलिस को थमाया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर छापेमारी करके अन्य तस्करों को भी पकड़ा गया. 80 कारतूस पुलिस ने बरामद किए.

मोबाइल में मिले आधुनिक हथियारों के फोटो

एसपी ने बताया कि तस्कर के मोबाइल फोन में कारबाइन, आधुनिक पिस्टल समेत कई हथियारों के फोटो और वीडियो मिले हैं. जब सोनू और उसके पिता से पूछताछ की गयी तो किसी ने यह नहीं बताया कि कारतूस कहां से लाए और किसको-किसको दिए.

रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी

एसपी ने कहा कि सोनू समेत अन्य को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. जो कारतूस सोनू और महेश के ठिकाने से मिले उसमें 9 एमएम के 25 और 7.65 के 55 कारतूस शामिल हैं. सभी तस्करों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. सोनू और महेश बिहटा के घोड़ाटाप इलाके के और अन्य तस्कर नौबतपुर के हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version