खुद वॉकी-टॉकी बनाकर गंजी-चप्पल में लगवाता था सेटर, बिहार पुलिस की परीक्षा में सेटिंग कराने वाला गिरोह धराया

Bihar News: बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर परीक्षा में सेटिंग करवाने वाला एक गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का एक सदस्य खुद ही वॉकी-टॉकी बनाता था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 22, 2025 1:20 PM
an image

बिहार पुलिस की परीक्षा में सेटिंग करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश पटना पुलिस ने किया है. इस गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 19 जुलाई को पटना के जगनपुरा स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किए गए दो शातिरों ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी जिसके बाद इन तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

44 वॉकी-टॉकी समेत अनेकों संदिग्ध सामान जब्त

गिरफ्तार किए गए ये तीनों आरोपी परीक्षा में सेटिंग करवाते थे. इनके पास से वॉकी-टॉकी भी बरामद हुए हैं. गंजी और चप्पल में ये वॉकी-टॉकी लगाकर सेटिंग करवाते थे. बिहार पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर यह गिरोह छह लाख रुपए की मांग अभ्यर्थियों से करता था. 44 वॉकी-टॉकी समेत अनेकों संदिग्ध सामान इस गिरोह के सदस्यों के पास से बरामद किए गए हैं.

ALSO READ: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाला गिरोह धराया, फर्जी बायोमेट्रिक ऑपरेटर समेत 15 गिरफ्तार

मुख्य सरगना की तलाश तेज

पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें समस्तीपुर निवासी विपिन बिहारी (29), पटना के अगमकुआं निवासी अभिषेक कुमार (42) और गर्दनीबाग निवासी राहुल कुमार (23) शामिल है. इन आरोपियों ने पूछताछ में अपने मुख्य सरगना का नाम भी उगला है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

खुद ही वॉकी-टॉकी तैयार करता था

एसपी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर अगमकुआं के कुम्हरार में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में छापेमारी की गयी. यह दुकान अरोपी अभिषेक की है. यहीं पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को गंजी, चप्पल और अन्य जगहों पर सेट किया जाता था. अभिषेक खुद ही वॉकी-टॉकी बनाता भी है. उसने पूछताछ में विपिन बिहारी का नाम उगला जिसके यहां छापेमारी में कई कैंडिडेट के ऑरिजनल दस्तावेज भी मिले. यहां से भी वॉकी-टॉकी बरामद किए गए. विपिन बिहारी की निशानदेही पर राहुल के घर पर छापेमारी की गयी.

छह लाख की करता है डिमांड, दो लाख एडवांस लेता है गिरोह

पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि यह गिरोह बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपए कंडिडेट से मांगता था. दो लाख रुपए एडवांस में लिए जाते थे. बीते दिनों में हुई परीक्षा या आगे भविष्य में होने वाली परीक्षा में जांच हो इसके लिए उन परीक्षार्थियों के जब्त दस्तावेजों को सरकारी परीक्षा की एजेंसी को सौंप दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिले हैं उन्हें नोटिस भेजा जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version