Patna Police: पटना पुलिस का बड़ा एक्शन, STF ने 50 हजार के इनामी अपराधी को दबोचा

Patna Police: एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जेल से छूटे पुराने अपराधियों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है, और वाहन जांच जैसे अभियान और अधिक सघन किए जा रहे हैं.

By Ashish Jha | June 13, 2025 7:32 AM
feature

Patna Police: पटना. बिहार की राजधानी पटना, जो हालिया दिनों में हत्या और आपराधिक घटनाओं की चपेट में रही है, वहां कानून-व्यवस्था की बहाली को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी दर्ज की है. राजीव नगर इलाके में पटना पुलिस के एसटीएफ की कार्रवाई में तीन ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो संभावित रूप से एक और हत्या करने जा रहे थे. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जेल से छूटे पुराने अपराधियों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है, और वाहन जांच जैसे अभियान और अधिक सघन किए जा रहे हैं.

50 हजार का इनामी विकास कुमार गिरफ्तार

गुरुवार की देर रात, जैसे ही सूचना मिली कि कुछ कुख्यात अपराधी शहर के अलग-अलग ठिकानों पर बार-बार पनाह बदल रहे हैं और किसी बड़ी वारदात की साजिश में लगे हैं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाल बिछाया. तकनीकी अनुसंधान के सहारे लोकेशन ट्रेस की गई और एसटीएफ के सहयोग से राजीव नगर इलाके में छापेमारी कर 50 हजार का इनामी विकास कुमार को तीन सहयोगियों अभिषेक कुमार, गोविंद और रविदास के साथ दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है.

पुलिस टीमें अलर्ट पर

पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ये चारों किसी बड़ी हत्या की योजना बना रहे थे. वहीं, पूछताछ के दौरान कुछ और नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें खंगालने के लिए पुलिस टीमें अलर्ट पर हैं. इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि पटना पुलिस अब न केवल अपराध के बाद कार्रवाई कर रही है, बल्कि अपराध से पहले ही उसके मंसूबों को नेस्तनाबूद करने में भी सक्षम हो चुकी है. राजीव नगर थाने में सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. यह कार्रवाई न केवल एक बड़ी राहत है, बल्कि आने वाले दिनों के लिए अपराधियों को साफ संकेत भी.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version