पटना में शुक्रवार की रात को हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. पुलिस ने गोपाल खेमका को गोली मारने वाले शूटर उमेश यादव को सोमवार को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पटना पुलिस की SIT ने पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी करके तीन लोगों को उठाया. हाजीपुर इलाके से भी कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
उदयगिरि अपार्टमेंट में छापेमारी
गिरफ्तार शूटर उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने कुछ जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस की एक टीम पटना के बुद्धमार्ग स्थित उदयगिरि अपार्टमेंट पहुंची. यहां छठे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी की और तीन लोगों को वहां से उठाया.
ALSO READ: कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या करके कहां छिपा था शूटर? जानिए उमेश यादव तक कैसे पहुंची पटना पुलिस
हाजीपुर की जमीन से जुड़ रहा मामला
उदयगिरि अपार्टमेंट के इस फ्लैट से जमीन से जुड़े कुछ दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं. जिससे यह साफ लग रहा है कि जमीन विवाद में ही गोपाल खेमका की हत्या करवायी गयी. इस हत्याकांड के तार हाजीपुर की उसी 14 बीघा जमीन से जुड़ रहा है जिसके विवाद में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या 2018 में की गयी थी.
जेल में बंद कुख्यात से हुई पूछताछ
शूटर उमेश को गिरफ्तार करने के बाद पटना पुलिस ने पटना सिटी और हाजीपुर इलाके में भी छापेमारी की. अबतक पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार को एसआइटी बेऊर जेल गयी थी जहां बंद कुख्यात अजय वर्मा से पूछताछ की गयी. पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी और शूटर उमेश यादव को उस समय दबोच लिया गया जब वो अपने बच्चे को लाने उसके स्कूल जाने निकला था.
सुपारी किलिंग की बात आ रही सामने
उमेश यादव ने ही गोपाल खेमका को गोली मारी थी. मर्डर करने के बाद वह जेपी गंगा पथ होकर अपने घर पहुंचा था और वहीं जाकर छिप गया था. इस हत्याकांड में 10 लाख रुपए की सुपारी देने की बात भी सामने आ रही है. 1 लाख रुपए शूटर उमेश यादव को मिले थे. पुलिस जल्द ही हत्याकांड का पूरा खुलासा करेगी.