Patna: बिना नंबर प्लेट की काली थार और विदेशी हथियारों का जखीरा! पुलिस ने बड़ी साजिश का ऐसे किया खुलासा

Patna: पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया. देर रात छापेमारी में बिना नंबर की थार गाड़ी से दो अमेरिकी पिस्टल, कारतूस और मोबाइल बरामद हुए. अपराधी भाग निकले, गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति घायल हुआ.

By Anshuman Parashar | May 8, 2025 7:42 AM
an image

Patna: पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब अपराधियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक काली रंग की थार गाड़ी से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. वाहन में दो अमेरिकी पिस्टल, दस जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए. वहीं, अपराधी मौके से फरार हो गए.

झोपड़ी से टकराई थार, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

विक्रम थाना अंतर्गत नारायणपुर कहारी टोला के पास पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची, थार में सवार बदमाश भागने लगे. इसी भागदौड़ में उनकी गाड़ी एक झोपड़ी से टकरा गई. उस समय झोपड़ी में एक ग्रामीण सोया हुआ था, जो टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. टक्कर के बाद थार गाड़ी पलट गई, और उसी का फायदा उठाकर अपराधी अंधेरे में फरार हो गए.

गाड़ी से बरामद हुए हथियार और मोबाइल, थार पर नंबर प्लेट नहीं

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि थार गाड़ी पर नंबर प्लेट ही नहीं था. तलाशी में दो लोडेड अमेरिकी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, दो मैगजीन, एक एप्पल और एक वीवो कंपनी का मोबाइल मिला. पुलिस ने पलटी हुई थार को जब्त कर लिया है और उसे थाने लाकर जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी बोले: बड़ी वारदात की थी तैयारी, छापेमारी से टली साजिश

पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना में लगे हैं. इसी आधार पर विक्रम थाना अध्यक्ष की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की गई. मौके पर पहुंचने से पहले ही अपराधी सतर्क हो गए और भागने लगे.

अपराधियों की तलाश जारी, आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

पुलिस अब फरार अपराधियों की पहचान और थार के मालिक की शिनाख्त में जुट गई है. थार गाड़ी को आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल किए जाने की आशंका के आधार पर मालिक के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए सुराग तलाश रही है.

Also Read: कपड़ों के बीच छिपाकर लाती थीं प्रीमियम शराब, महिलाओं की तस्करी का ऐसे खुला राज

चुनावी मौसम में बिहार पुलिस अलर्ट मोड में

बिहार में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यालय ने सभी जिलों को सघन चेकिंग और निगरानी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इस कार्रवाई को भी उसी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है. पटना पुलिस का कहना है कि किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा और अपराधियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version