Patna News: पटना में आधी रात बिजली ने दिया धोखा, करबिगहिया-मीठापुर ग्रिड फेल होने से कई इलाकों में हुई परेशानी

Patna News: पटना में बुधवार रात करबिगहिया और मीठापुर ग्रिड फेल हो गए, जिससे शहर के 13 इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. रात 10:30 बजे से लोग अंधेरे और उमस में तड़पते रहे. ऊर्जा विभाग ने दोपहर तक बहाली की बात कही है.

By Anshuman Parashar | June 12, 2025 10:00 AM
an image

Patna News: पटना में 11 जून की रात 10:30 बजे के आसपास अचानक कई इलाकों में अंधेरा छा गया. करबिगहिया और मीठापुर स्थित 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन में तकनीकी खराबी आने से ठाकुरबाड़ी, जैतुपुरा, राजा बाजार, यारपुर, कंकड़बाग, राजेन्द्रनगर और बाइपास समेत 13 फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. तेज गर्मी और उमस के बीच बिजली गायब होने से हजारों परिवार रातभर परेशान रहे.

रात में बढ़ी गर्मी, बिजली की मांग पर टूटा भरोसा

यह तकनीकी खराबी ऐसे वक्त में हुई जब शहर भीषण गर्मी से झुलस रहा है और बिजली की मांग चरम पर है. खासकर कंकड़बाग जैसे घनी आबादी वाले इलाके में लोग गर्मी और मच्छरों के बीच रातभर परेशान रहे. बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ऊर्जा विभाग की आपात बहाली टीम सक्रिय, दोपहर तक बहाली का दावा

बिहार ऊर्जा विभाग ने बताया कि घटना के बाद तत्काल आपातकालीन बहाली व्यवस्था लागू की गई. तकनीकी टीमें रातभर ग्रिड की मरम्मत में लगी रहीं. विभाग का कहना है कि दोपहर 2 बजे तक सभी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सामान्य हो जाएगी. उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी गई और सहयोग की अपील की गई.

भविष्य में ऐसे संकट से बचने पर जोर

ऊर्जा विभाग के अनुसार बार-बार आ रही ऐसी तकनीकी गड़बड़ियों को देखते हुए ग्रिड सिस्टम के सुधार, मेंटेनेंस और रियल-टाइम मॉनिटरिंग को प्राथमिकता देने की योजना है. अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति को स्थिर रखने के लिए नए स्तर पर सतर्कता बरती जाएगी.

Also Read: पटना एयरपोर्ट का सिस्टम फेल! इंटरनेट सेवा बंद होते ही नए टर्मिनल में मच गया हंगामा

लोगों में नाराज़गी, शिकायतें सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग

बिजली कटौती को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने ऊर्जा विभाग की तैयारियों पर सवाल उठाए. कइयों ने ट्वीट कर कहा कि इतने बड़े शहर में रात के वक्त ग्रिड फेल होना गंभीर प्रशासनिक लापरवाही का संकेत है. लोग लगातार शिकायत करते रहे कि हेल्पलाइन नंबरों पर जवाब नहीं मिला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version