पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का एलाइनमेंट तय, बिहार के इन 7 जिलों से गुजरेगी 6 लेन की ये सड़क

Patna-Purnia Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के एलाइनमेंट को हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी मंजूरी प्रदान की है. सात जिलों से गुजरने वाली इस सड़क के आस-पास के इलाकों के जमीन की कीमत 10 गुणा तक बढ़ने की संभावना है. फिलहाल जो डीपीआर तैयार हुआ है उसके मुताबिक इस एलाइनमेंट की परिधि में 11 आरओबी आ रहे हैं. इन आरओबी के साथ साथ 21 मेगा ब्रिज का भी निर्माण कराया जाना है.

By Ashish Jha | February 17, 2025 5:04 AM
an image

Patna-Purnia Expressway: पटना. बिहार के पहले 6 लेन एक्सप्रेस वे का एलाइनमेंट तय हो गया है. राजधानी पटना से पूर्णिया तक जाने वाली एक्सप्रेस वे के एलाइनमेंट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. हालांकि इस एलाइनमेंट में अभी पटना का हिस्सा शामिल नहीं है, लेकिन वैशाली के मीरनगर से पूर्णिया तक एलाइनमेंट तय कर लिया गया है. इसमें 7 जिले शामिल हैं, जहां से होते हुए ये एक्सप्रेस वे गुजरेगी. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे बिल्कुल नय़े इलाकों से होकर गुजरेगी. लिहाजा जिन इलाकों से ये सड़क गुजरेगी, उनकी किस्मत बदल जायेगी. सड़क के आस-पास के 10-20 किलोमीटर के इलाके में जमीन की कीमत काफी बढ़ेंगी. विशेषज्ञ बताते हैं कि एक्सप्रेस वे के आस-पास जमीन की कीमत में 10 गुणा तक इजाफा हो सकता है.

दानापुर से भी जोड़ने की है योजना

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के लिए वैशाली के मीरनगर से सारण के दिघवारा तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अलग से एलाइनमेंट बनेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार दिघवारा से पटना की संपर्कता को लेकर कोई परेशानी नहीं है. सारण जिले के दिघवारा से पटना के शेरपुर के बीच पहले से ही गंगा नदी पर 6 लेन के पुल का निर्माण हो रहा है. शेरपुर को पटना रिंग रोड से जोड़ने का भी फैसला पहले ही लिया जा चुका है. इस लिहाज से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का दानापुर से भी सीधा संपर्क हो जायेगा. दरअसल इस एक्सप्रेस वे को पटना के प्रस्तावित रिंग रोड से जोड़ा जाना है. वैशाली के मीरनगर से ये सड़क गंगा नदी पर बन रहे दिघवारा-शेरपुर 6 लेन पुल से जुड़ेगा. फिर इस पुल के बाद इस सड़क को पटना के रिंग रोड से जोड़ा जायेगा.

मीरगंज से पूर्णिया तक का एलानइमेंट फाइनल

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अब तक वैशाली जिले के मीरगंज से पूर्णिया तक का एलानइमेंट फाइनल कर दिया है. वैशाली के जिस मीरनगर से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे आरंभ होना है, वह हाजीपुर-छपरा फोरलेन से जुड़ा है. मीरनगर वैशाली जिले के सराय के समीप है. वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर से मीरनगर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे करीब 282 किमी लंबी होगी. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 18,042 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये एक्सप्रेसवे वैशाली के मीरनगर शुरू होगा. वहां से ये सड़क समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा तथा मधेपुरा होते हुए एनएच-27 (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) पर पूर्णिया के चांद भट्ठी तक जाएगा.

अब होगा जमीन का अधिग्रहण

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस एक्सप्रेस वे के लिए बिहार सरकार भी काफी अभिरूचि दिखा रही है. ऐसे में जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी हो रही है. जिस एलाइनमेंट को मंजूरी मिली है उसके लिए जमीन अधिग्रहण किस तरह से कितने रकबे में होना है इसका आकलन किया जा रहा है. जिन जिलों से यह सड़क गुजर रही उन सभी जगहों पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया एक साथ आरंभ होगी. इसमें सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिला शामिल हैं. एक्सप्रेस वे का निर्माण छह लेन में कराया जाना है इसलिए ज्यादा जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version