कितनी किलोमीटर दूरी हो जाएगी कम
सीएम नीतीश कुमार राजगीर-करौटा- टूरिस्ट वे के फोरलेन के निर्माण की आधारशीला रखने वाले है. इस सड़क के निर्माण से पटना से राजगीर की दूरी 31 किलोमीटर कम हो जाएगी. दूसरे शब्दों में कहे तो पटना से राजगीर की दूरी महज 77 किमी रह जाएगी.
सरकार का उद्देश्य
राजगीर-करौटा रोड नालंदा जिले और बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इससे न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि राजगीर के पर्यटन और धार्मिक महत्व को भी बढ़ाएगी. यह रोड बिहार सरकार की उस व्यापक योजना का हिस्सा है, जो राज्य के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने पर केंद्रित है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नरसंडा के पास बना है फ्लाई ओवर
डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि इस रूट पर सालेपुर-नरसंडा-तेलमर -करौटा पथ के 19 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 265 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. फिलहाल इस टू लेन सड़क की चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है. नरसंडा के पास फ्लाई ओवर का भी निर्माण कराया गया हैं. सीएम नीतीश ने इस सड़क परियोजना का शिलान्यास 2021 में किया था. डीएम ने बताया कि सालेपुर-नरसंडा-तेलमर -करौटा पथ का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया हैं. आगे जाकर यही रोड करौटा-राजगीर टूरिस्ट वे बन जाएगा.
इसे भी देखें: Video: प्रेम प्रसंग में पति ने की सुरभि राज की हत्या, डॉक्टर मर्डर केस में पटना SSP का बड़ा खुलासा