पटना से राजगीर की घट जाएगी दूरी, जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे

Rajgir-Karouta Tourist Way: पर्यटकों के सफर को सुगम बनाने के लिए बहुत जल्द राजगीर-करौटा- टूरिस्ट वे शुरू होने जा रहा है. आने वाले दिनों में इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.

By Paritosh Shahi | March 26, 2025 3:47 PM
an image

Rajgir-Karouta Tourist Way: बिहार की राजधानी पटना से राजगीर की दूरी फिलहाल लगभग 108.5 किलोमीटर है. राजगीर में बिहार और बिहार के बाहर के लोग बड़ी संख्या आते हैं. राजगीर के सबसे व्यस्त टूरिस्ट प्लेस में से एक है. पटना से राजगीर रूट की दूरी कम होने वाली है क्योंकि बहुत जल्द राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे पर गाड़ी चलनी शुरू हो जाएगी.

कितनी किलोमीटर दूरी हो जाएगी कम

सीएम नीतीश कुमार राजगीर-करौटा- टूरिस्ट वे के फोरलेन के निर्माण की आधारशीला रखने वाले है. इस सड़क के निर्माण से पटना से राजगीर की दूरी 31 किलोमीटर कम हो जाएगी. दूसरे शब्दों में कहे तो पटना से राजगीर की दूरी महज 77 किमी रह जाएगी.

सरकार का उद्देश्य

राजगीर-करौटा रोड नालंदा जिले और बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इससे न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि राजगीर के पर्यटन और धार्मिक महत्व को भी बढ़ाएगी. यह रोड बिहार सरकार की उस व्यापक योजना का हिस्सा है, जो राज्य के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने पर केंद्रित है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नरसंडा के पास बना है फ्लाई ओवर

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि इस रूट पर सालेपुर-नरसंडा-तेलमर -करौटा पथ के 19 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 265 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. फिलहाल इस टू लेन सड़क की चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है. नरसंडा के पास फ्लाई ओवर का भी निर्माण कराया गया हैं. सीएम नीतीश ने इस सड़क परियोजना का शिलान्यास 2021 में किया था. डीएम ने बताया कि सालेपुर-नरसंडा-तेलमर -करौटा पथ का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया हैं. आगे जाकर यही रोड करौटा-राजगीर टूरिस्ट वे बन जाएगा.

इसे भी देखें: Video: प्रेम प्रसंग में पति ने की सुरभि राज की हत्या, डॉक्टर मर्डर केस में पटना SSP का बड़ा खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version