पटना के इन प्राइवेट स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, लिस्ट जारी, जानें वजह
Patna: पटना के सात निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा जिला शिक्षा कार्यालय ने की है. आइये जानते हैं इस कार्रवाई के पीछे की वजह क्या है?
By Paritosh Shahi | October 21, 2024 9:01 PM
Patna: जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के सात निजी स्कूलों की प्रस्वीकृति (मान्यता) रद्द करने की अनुशंसा की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जारी पत्र में कहा है कि जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त सभी निजी विद्यालयों को आइटीइ के तहत अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाना था और वर्गवार आधार कार्ड संख्या के साथ इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रविष्टि किया जाना था, लेकिन जिले के सात स्कूलों ने इ-शिक्षा कोष पोर्टल बच्चों का डिटेल अपडेट नहीं किया. डाटा अपडेट नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में सात स्कूलों की प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक से अनुशंसा की है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में नामांकित सभी निजी स्कूलों को आधार संख्या सहित बच्चों का नाम पोर्टल अंकित किया जाना है. जिन निजी स्कूलों की प्रस्वीकृति रद्द की गयी, वहां अलाभकारी व कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन जीरो है. इसके अलावा बिना आधार वाले बच्चों का नाम पोर्टल पर अंकित नहीं किया गया है. सभी स्कूलों को उनके नामांकित बच्चों का आधार संख्या के साथ इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रविष्टि करना अनिवार्य है.
मान्यता रद्द करने की अनुशंसा वाले स्कूल
-लिटि्ल फ्लावर स्कूल, बिहटा प्रखंड -आरके पब्लिक स्कूल – पटना सदर प्रखंड -मॉर्डन स्कूल -पटना सदर प्रखंड -राजेंद्र पब्लिक स्कूल – पटना सदर प्रखंड -सनराइज शिशु विद्या मंदिर – पटना सदर प्रखंड -कैम्ब्रीज हाइस्कूल – पटना सदर प्रखंड -आदर्श विद्यालय – पटना सदर प्रखंड
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.