बिहार में आवास प्रमाणपत्र बनाने में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. पटना के मसौढ़ी में एक कुत्ते के नाम से आवास प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया. इसपर उसका नाम डॉग बाबू और पिता का नाम कुत्ता बाबू अंकित किया गया है. सोशल मीडिया पर भी यह प्रमाणपत्र वायरल है. सीओ ने कहा कि दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी.
कुत्ते का आवास प्रमाणपत्र जारी हुआ
मसौढ़ी में अंचल कार्यालय से एक कुत्ते का आवास प्रमाणपत्र जारी हुआ तो सभी दंग रह गए. डॉग बाबू नाम से जारी इस आवास प्रमाण पत्र पर पिता का नाम- कुत्ता बाबू, माता-कुटिया देवी, मोहल्ला- काउलीचक, वार्ड नंबर 15, डाकघर-मसौढ़ी, पिनकोड-804452 जिला पटना और राज्य-बिहार लिखा हुआ है. इस प्रमाणपत्र के दाहिने तरफ एक कुत्ते की तस्वीर भी लगी हुई है.
ALSO READ: Video: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर धू-धू कर जली कार, गंगा पुल पर वीडियो बनाने की लगी होड़
राजस्व पदाधिकारी का है डिजिटल सिग्नेचर
वायरल हो रहे इस प्रमाणपत्र पर अंचल कार्यालय के राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी है. बताया जाता है कि जब इस सर्टिफिकेट का ऑनलाइन नंबर सर्च किया गया, तो उसमें दिल्ली की किसी महिला का प्रमाणपत्र पाया गया. जिसमें आधार कार्ड और उसके पति के सारे कागजात भी लगाए गए हैं.
मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आते ही उक्त निवास प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है।
— District Administration Patna (@dm_patna) July 28, 2025
साथ ही आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी… pic.twitter.com/POxB4nXFch
सीओ ने कहा- दोषी पर प्राथमिकी होगी दर्ज
आवास प्रमाणपत्र जारी तभी होता है, जब राजस्व अधिकारी और उसके पहले संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी पहले उस फॉर्म का सत्यापन करते हैं. वहीं, मामला गरमाया तो सीओ प्रभात रंजन ने कहा कि कार्यालय के कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण कुत्ते का आवास प्रमाणपत्र जारी हो गया. सीओ ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले के आइडी से पता कर लिया जाएगा कि किसने ऐसा भद्दा मजाम किया है. उसके खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज होगी. सत्यापन करने वाले कर्मी से भी स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान