पटना में इकलौते बेटे की बारात से पहले निकली पिता की अर्थी, शादी का कार्ड बांटने निकले तो ट्रक ने रौंदा

Patna News: पटना में एक भीषण सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक के इकलौते बेटे की शादी दो सप्ताह के अंदर होनी थी. पिता शादी का कार्ड बांटने निकले थे. लेकिन एक बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 30, 2025 7:14 AM
an image

पटना में अपने बेटे की शादी की तैयारी में जुटे पिता की दर्दनाक मौत हो गयी. बेटे को सेहरे में देखने का घर में बहू के स्वागत का सपना धरा ही रह गया. अशोक राय की मौत सड़क हादसे में उस समय हुई जब वो अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने निकले थे. पटना-आरा मुख्य मार्ग पर बिहटा स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर शाम को एक बेलगाम ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया. इस हरदसे में शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी अशोक राय (50 वर्ष) की मौत हो गयी.

बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे, ट्रक ने रौंदा

अशोक राय के बेटे की शादी होने वाली थी. पूरा परिवार इसकी तैयारी में जुटा था. अशोक राय अपने साढू बलराम यादव के साथ बेटे की शादी का कार्ड बांटने स्कूटी से निकले थे. कार्ड बांटकर दोनों लौट रहे थे. इसी दौरान खेदलपुरा गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अशोक राय सड़क पर जा गिरे. इस दौरान ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गयी.

ALSO READ: जासूसी के शक में बिहार के युवक को खुफिया एजेंसियों ने उठाया, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग के मिले सबूत

मौके पर ही हो गयी अशोक राय की मौत

अशोक राय की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि स्कूटी पर पीछे बैठे उनके साढू बलराम यादव को गंभीर चोट आयी है. इस घटना की सूचना मिलने पर बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया.

बेटे की बारात के बदले निकली पिता की अर्थी

अशोक राय की मौत ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है. अपने इकलौते बेटे सुधीर की शादी में उन्हें 11 मई को बारात जाना था. घर में इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था. जहां बेटे की बारात निकलनी थी वहां अब पिता की अर्थी निकली है. शहनाई बजने की जगह मातम छाया है. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने सड़क हादसे में मौत की पुष्टि की है.

इकलौते बेटे को सेहरा में देखने की तमन्ना रह गयी अधूरी

पटना में अपने बेटे की शादी की तैयारी में जुटे पिता की दर्दनाक मौत हो गयी. बेटे को सेहरे में देखने का घर में बहू के स्वागत का सपना धरा ही रह गया. अशोक राय की मौत सड़क हादसे में उस समय हुई जब वो अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने निकले थे. पटना-आरा मुख्य मार्ग पर बिहटा स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर शाम को एक बेलगाम ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया. इस हरदसे में शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी अशोक राय (50 वर्ष) की मौत हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version