अपना पक्ष रखने का आदेश
अकाल तख्त के हुकूमनामा के बाद पटना स्थित तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में पंच प्यारो की आपात बैठक हुई. इसमें अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, भाई गुरुगुदयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल हुए. बैठक में पंच प्यारो ने सुखबीर सिंह बादल को तख्तश्री हरिमंदिरजी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. पंच प्यारो ने प्रबंधक कमेटी के पदधारकों और सदस्यों को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकूम को नहीं मानने और श्रीअकाल तख्त में जाने पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है. पंच प्यारो ने जारी किए गए हुकूमनामा में पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर एमस्कीन पर पहले से घोषित तनखैया एवं पंथ छेके का आदेश लागू रखने का निर्णय सुनाया है.
गुरुघर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
बुधवार को जैसे ही श्रीअकाल तख्त के द्वारा जारी हुकूमनामा की जानकारी पटना साहिब की संगत और पंच प्यारो को हुई, गुरुघर में स्थानीय संगत आक्रोशित हो गई. मामले की जानकारी प्रबंधक कमेटी के द्वारा एसडीओ सत्यम सहाय और डीएसपी डॉ गौरव कुमार को दी गई. इसके बाद गुरुघर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई. एसडीओ एवं डीएसपी ने पूर्व जत्थेदार, पंच प्यारे, प्रबंधक कमेटी के पदधारक और सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, राजा सिंह और हरपाल सिंह जौहल समेत पंच प्यारे मौजूद थे.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR