Patna: पटना के सिद्धनाथ अपार्टमेंट में भड़की भीषण आग, खाली कराए गए फ्लैट्स, Video देख सहम जायेंगे

Patna: बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर इलाके में स्थित सिद्धनाथ अपार्टमेंट में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने आसपास के कई फ्लैटों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रशासन ने एहतियातन लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया है.

By Paritosh Shahi | July 7, 2025 4:58 PM
an image

Patna: बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर क्षेत्र स्थित सिद्धांत अपार्टमेंट में सोमवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही प्रशासन को पूरा अपार्टमेंट खाली कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि आग एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की. समाचार लिखे जाने तक दमकल की 10 बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है.

लोगों का आरोप- देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

राजधानी पटना के बहादुरपुर इलाके में स्थित सिद्धांत अपार्टमेंट के एक फ्लैट में लगी. इसकी चपेट में आने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही आग की लपटें उठीं, लोग डरकर तुरंत बाहर निकलने लगे. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे अपार्टमेंट को खाली करा दिया है.

इलाके के लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. हादसे के बाद एहतियातन पूरे इलाके की बिजली सप्लाई भी काट दी गई है. लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आगे लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन उन्होंने आने में देरी की.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बढ़ रही ऐसी घटनाएं

पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. इससे यहां के अलग-अलग इलाकों में अपार्टमेंट और दुकानों में आग लगने की खबरें आई थीं. इस वजह से भारी क्षति हुई थी. लोगों के जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा था. ऐसी घटनाएं न हो इसलिए स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच हर अपार्टमेंट में कराई जाए.

इसे भी पढ़ें: 9 और 10 जुलाई को बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version