Patna Six Lane Bridge: पटना में जल्द बनकर तैयार हो जाएगा सिक्स लेन पुल, सीएम ने दिए निर्देश

Patna Six Lane Bridge: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगापथ और कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण और संपर्कता पर विशेष जोर दिया. उन्होंने परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे पटना और उत्तर बिहार के बीच यातायात और भी बेहतर हो सके. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 30, 2025 10:14 AM
an image

Patna Six Lane Bridge: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के प्रतिष्ठित जेपी गंगापथ परियोजना का दौरा किया और लैंडस्केपिंग, पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पूरा क्षेत्र हरा-भरा और आकर्षक दिखेगा. जेपी गंगापथ को एक अद्भुत परियोजना बताते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इसका सौंदर्यीकरण कार्य भी उतना ही उत्कृष्ट होना चाहिए, जितना इसका निर्माण हुआ है. साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा और निर्बाध आवागमन पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन होगा सुगम

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस पुल का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम हो सके. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस पुल से न केवल दूरी घटेगी, बल्कि पटना शहर में ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी.

गायघाट डाउन रैंप से सुगम यातायात की तैयारी

गायघाट में जेपी गंगापथ से नदी की ओर बनाए जा रहे डाउन रैंप का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बन जाने से यू-टर्न की जरूरत नहीं रह जाएगी और यातायात और भी सुगम हो जाएगा. यह डाउन रैंप सीधे जेपी गंगापथ को जोड़ने में मदद करेगा, जिससे वाहनों की गति और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकेगी.

भविष्य की बड़ी योजनाएं भी चर्चा में

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी सेतु के बगल में प्रस्तावित नए फोरलेन पुल को भी जेपी गंगापथ से जोड़ने की योजना बनाई जाए. इसके लिए अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे इसका गहन अध्ययन कर एक प्रभावी कार्ययोजना बनाएं. दीदारगंज तक जेपी गंगापथ का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब इस पथ को छह लेन पुल से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

ALSO READ: Bihar Road: बिहार के इस जिले में राम जानकी मार्ग की निर्माण प्रक्रिया शुरू, दी जा रही मुआवजे की राशि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version