Patna: पटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंटेनर ट्रक ने रौंदा, हालत नाजुक AIIMS चल रहा इलाज

Patna: पटना के नौबतपुर में उस वक्त हुआ जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवेंद्र कुमार ड्यूटी के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. चेसी गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और AIIMS में भर्ती हैं.

By Anshuman Parashar | May 15, 2025 2:24 PM
an image

Patna: बिहार के पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा मार्ग के चेसी गांव के पास गुरुवार को एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार शिवेंद्र कुमार उर्फ चुन्नू (25) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल शिवेंद्र पटना की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और ड्यूटी खत्म कर अपने गांव लौट रहे थे.

हादसे का मंजर और घायल युवक की हालत

टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर ट्रक ने बाइक को घसीटते हुए एक गहरे गड्ढे में जा फंसाया. मौके पर मौजूद ग्रामीण और राहगीरों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. शिवेंद्र को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ट्रक चालक ने घटना के बाद किया फरार

हादसे के बाद कंटेनर ट्रक चालक मौके से भाग गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए सभी प्रयास जारी हैं.

पुलिस जांच और सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस ने कहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से यह गंभीर हादसा हुआ है. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए सहयोग करें. साथ ही पुलिस ने वादा किया है कि सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

Also Read: सिर्फ लिट्टी-चोखा नहीं! बिहार के इन 5 लाजवाब फूड्स का स्वाद चखा तो भूल जाएंगे बाकी सब

यह दुर्घटना पटना के नौबतपुर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की गंभीरता को फिर एक बार सामने लाती है. एक युवा की जान खतरे में पड़ गई है, और पुलिस अपराधी को जल्द पकड़कर न्याय दिलाने के लिए पूरी सक्रियता से काम कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version