Patna Crime News: लॉकडाउन के दौरान जॉब छोड़कर मुंबई से पटना आयी एक महिला अब मुसीबत में घिरी है. पटना आकर महिला ने एक स्पा मसाज पार्लर में काम करना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि उस स्पा में ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ देने का दबाव उसपर बनने लगा. जब उसने यह करने से इंकार कर दिया और जॉब छोड़कर आ गयी तो स्पा के मालिक ने उसे घर आकर पीटा.
स्पा सेंटर में एक्स्ट्रा सर्विस देने का दबाव
मामला पटना के बोरिंग रोड स्थित एक स्पा मसाज पार्लर का है. पीड़िता ने सखी वन स्टाप सेंटर में शिकायत दर्ज करायी और बताया है कि स्पा के मालिक ने उसके घर में घुसकर मारपीट की. एसकेपुरी थाना को भी घटना की जानकारी दी गयी है. महिला ने काउंसेलर को ताया कि पार्लर में मसाज के अलावा एक्स्ट्रा सर्विस (गलत काम) भी किया जाता है.
ALSO READ: पटना में इंस्टाग्राम पर बने ब्वॉयफ्रेंड ने किशोरी की लूटी इज्जत, तीन दोस्त भी कई महीनों तक करते रहे सामूहिक दुष्कर्म
घर आकर पीटने लगा स्पा का मालिक
पीड़िता ने काउंसेलर को बताया कि उसे एक्स्ट्रा सर्विस (गलत काम) के लिए दबाव दिया जाने लगा. जिसके बाद उसने स्पा की नौकरी छोड़ दी. पार्लर के मालिक को ये सहन नहीं हुआ. वो उसके घर पर आकर मारपीट करने लगा.
लॉकडाउन में आयी पटना तो स्पा में पकड़ा जॉब
वन स्टॉप सेंटर की काउंसेलर शिल्पी बताती हैं कि पीड़िता लॉकडाउन में पटना आयी थी. पहले वह मुंबई में रहती थी और वहां एक कॉफी शॉप में काम करती थी. पटना लौटने पर वो एक स्पा सेंटर में जॉब के लिए गयी. वह जेंट्स पार्लर था जहां महिलाएं काम करती थी. उसे उस स्पा का मैनेजर भी बनाया गया लेकिन कुछ दिन बाद ही स्पा का मालिक उसे एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए दबाव बनाने लगा.
स्पा की आढ में अनैतिक धंधा
गौरतलब है कि पटना में स्पा सेंटर की आढ़ में अनैतिक धंधा भी कई जगह चलता है. पुलिस ने पहले कार्रवाई भी की है. कई जगहों पर छापेमारी में इसके खुलासे भी हुए हैं. लेकिन चोरी-छिपे यह धंधा कई जगहों पर पसरा हुआ है.