पटना में अब गाड़ी पर प्रेस (PRESS) का स्टीकर लगाकर घूमने वालों की जांच पुलिस करेगी. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने यह फरमान जारी किया है. इस जांच का उद्देश्य उन लोगों पर कार्रवाई करना है जो फर्जी तरीके से प्रेस का स्टीकर लगाकर सड़क पर घूमते हैं. पिछले दिनों गिरफ्तार कई कुख्यात व अभियुक्तों के पास बरामद गाड़ी में प्रेस लिखा होने के कारण अब पुलिस सतर्कता बरत रही है.
पटना एसएसपी का फरमान
पटना एसएसपी ने सभी थानेदारों को सख्त निर्देश देकर कहा है कि प्रेस व पुलिस लिखे हुए वाहनों की जांच करें और उनका कार्ड चेक करें. अगर प्रेस से संबंधित कार्ड व कुछ दस्तावेज वो नहीं दिखाते हैं तो उनपर फिर कार्रवाई करें.
ALSO READ: E-Voting: बिहार में पहली बार मोबाइल से भी हो रही वोटिंग, नगरपालिका चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान
क्यों शुरू हुई ये सख्ती?
एसएसपी ने बताया कि इन दिनों कई अभियुक्त व कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी में उनके पास से जो बाइक बरामद हुई है उसपर प्रेस लिखा हुआ है. बता दें कि बीते दिनों मरीन ड्राइव पर पुलिस ने जिस कुख्यात अपराधी मो. राजा को एनकाउंटर में जख्मी किया था. उसकी स्कूटी पर प्रेस लिखा हुआ था.
पटना में विशेष चेकिंग अभियान, दो दिन में 150 गिरफ्तार
इधर, पटना में विशेष चेकिंग अभियान भी जारी है. ग्रामीण इलाकों के थाना क्षेत्रों में बीते दो दिनों के अभियान में पुलिस ने 150 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी ने 25 और 26 जून के आंकड़े को जारी किया. जिसके अनुसार, हत्या के प्रयास में 29 और आर्म्स एक्ट समेत अन्य कांडों में गिरफ्तारी की गयी है. गैरजमानती वारंट के 87 अभियुक्तों को पकड़ा गया है. 25 जून को 69 और 26 जून को 81 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है.
सपटना में कुर्की शुरू हुई, अपराधियों का सरेंडर हुआ
पटना में दो दिन के विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 17 कुर्की की भी प्रक्रिया की गयी है. पांच अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर भी किया. हत्या-डकैती, दहेज प्रथा में हत्या और हत्या के प्रयास के मामले के आरोपित इसमें शामिल हैं. अपराधियों के पास से हथियार-कारतूस और चोरी के टेंपो और मोबाइल बरामद किए गए हैं.